कांस्टेबल ने किया फोन मांग ली ऐसी चीज महिला ने कर दिया मना तब देने लगा गाली
कांस्टेबल ने किया फोन मांग ली ऐसी चीज महिला ने कर दिया मना तब देने लगा गाली
Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना में तैनात सिपाही मनीष कुमार प्रजापति ने महिला से कूलर और 6 हजार रुपए मांगे और नही दिया तो गाली गलौज करने लगा.
मऊः एक तरफ जहां योगी सरकार राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रही है और विभाग में सख्ती लाने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ घूसखोर पुलिसकर्मी इन कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है, जहां एक कांस्टेबल ने महिला से कूलर और पैसे मांगे और जब महिला ने देने से इनकार कर दिया तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा.
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना में तैनात सिपाही मनीष कुमार प्रजापति ने महिला से कूलर और 6 हजार रुपए मांगे और नही दिया तो गाली गलौज करने लगा. 6 हजार रुपए और कूलर मांगने का आडियो वायरल होने के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक इलमारन ने मनीष कुमार प्रजापति को निलंबित कर दिया और वहीं विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिया है.
इस मामले के बाद डीआईजी वैभव कृष्ण ने एक आदेश भी जारी किया है की थानों में दलालों का प्रवेश वर्जित है. वेरिफिकेशन, अवैध वसूली और किसी काम के लिए कोई पैसे मांगे तो तीन हेल्प लाइन नंबर जारी किया और हर थानों पर बोर्ड लगाया गया है, उसमें लिखा गया है की रिश्वत मांगे तो सूचना दें, बड़ी कार्रवाई की जाएंगी. इस बीच सिपाही मनीष का पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हो गया.
कांस्टेबल पर आरोप लगा की उसने मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला के घर जाकर गाली गलौज की है और कूलर व 6 हजार रुपए भी मांगे. महिला ने पुलिस अधिक्षक शिकायत की और पूरे मामले की जांच सधुबन मधुबन को दी गई फिर जांच पड़ताल के बाद निलंबित कर दिया गया. वहीं महिला के आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए सिपाही मनीष यादव को निलंबित कर दिया और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Tags: Mau news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed