फास्ट फूड में करियर बनाने का मौका ट्रेनिंग के साथ स्वरोजगार के लिए लोन
फास्ट फूड में करियर बनाने का मौका ट्रेनिंग के साथ स्वरोजगार के लिए लोन
Career in fast food: फास्ट फूड में करियर बनाने के लिए ये एक खास मौका है. केनरा बैंक आरसेटी में कार्यरत रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि जो भी युवा यहां से प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवाओं को मेरठ मूल निवासी होना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही उनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए.
मेरठ /विशाल भटनागर: मेरठ से ताल्लुक रखने वाले युवा अब फास्ट फूड के क्षेत्र में भी करियर बनाने की चाह रखते हैं. इसके लिए वह ऐसे संस्थान की तलाश कर रहे हैं, जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड बनाना सिखाया जाता हो. ऐसे सभी युवाओं के लिए भावनीपुरम जेल चुंगी स्थित केनरा बैंक आरसेटी अच्छा स्थान साबित हो सकता है. यहां युवाओं को निशुल्क माध्यम से ही यह सभी ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाती है.
लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए केनरा बैंक आरसेटी में कार्यरत रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि जो भी युवा यहां से ट्रेनिंग करेंगे. उनको विशेष ट्रेनर द्वारा पिज़्ज़ा, चाऊमीन, इडली, डोसा, सांभर सहित सभी प्रकार के फास्ट फूड बनाने का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसी के साथ-साथ फूड सेफ्टी और हाइजीन में किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके बारे में भी विशेष टेक्निकल सेशन का आयोजन होगा. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि व्यापार करते समय किस तरीके से कस्टमर सर्विस स्किल की आवश्यकता होती है. उसके बारे में भी एक्सपर्ट द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसी के साथ इंटरव्यू और जॉब प्लेसमेंट को लेकर भी युवाओं को संस्थान द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता
रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि जो भी युवा यहां से प्रशिक्षण हासिल करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवाओं को मेरठ मूल निवासी होना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही उनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए. इसी के साथ-साथ उन्होंने जिस पाठ्यक्रम में भी अध्ययन किया है. उसके शैक्षिक दस्तावेज की फोटो कॉपी, पांच पासपोर्ट साइज फोटो संस्थान में जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त से इस बैच की शुरुआत होगी. हालांकि, जो भी युवा इसके बाद भी संपर्क करना चाहेंगे. उन्हें भी ट्रेनिंग दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- इस IIT में निशुल्क होगी Bank Jobs की तैयारी, देशभर के छात्र ले सकेंगे हिस्सा
संस्थान में जाकर संपर्क कर सकते हैं युवा
इस संस्थान में निशुल्क लगभग 30 से अधिक प्रकार के विभिन्न ऐसे ही शॉर्ट टाइम कोर्स कराए जाते हैं. ताकि, युवा स्वरोजगार अपनाते हुए आगे बढ़ सके. ऐसे में युवा अपनी योग्यता के अनुसार अन्य प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं रोजगार के लिए अगर किसी को लोन की जरूर होती है, तो संस्थान द्वारा विभिन्न स्कीम के तहत मदद की जाती है.
Tags: Business loan, Food, Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed