रामलला की आरती के लिए विशिष्ट पास शुरू अब पास से होगी एंट्री

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की आरती में शामिल होने के लिए विशिष्ट पास शुरू किया गया है. जहां पास से 400 लोगों को एंट्री मिलेगी. इस पास में 200 पास प्रशासन और 200 पास मंदिर के ट्रस्ट द्वारा जारी किया जाएगा.

रामलला की आरती के लिए विशिष्ट पास शुरू अब पास से होगी एंट्री
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में बालक राम का दर्शन करने प्रतिदिन लाखों राम भक्त पहुंचते हैं. यहां प्रभु राम की आरती में हर राम भक्त शामिल होना चाहते हैं. जहां राम भक्तों के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कई सारी सुविधाएं दी हैं, जिसमें आरती की भी सुविधा राम भक्तों को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दिया जा रहा है. अब राम मंदिर ट्रस्ट ने विशिष्ट दर्शन पास में आरती की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. विशिष्ट दर्शन पास में अब दर्शनार्थियों की संख्या को भी ट्रस्ट ने 100 से बढ़कर अब 200 कर दिया. इस विशिष्ट दर्शन पास को ऑनलाइन किया के साथ ही  रेफलर रखा गया है, जिसमे 150 विशिष्ट पास तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से 50 जिले के अधिकारियों के माध्यम से निर्गत करने की व्यवस्था बनाई गई है. राम मंदिर ट्रस्ट ने दी जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक प्रभु राम की आरती में 4 आरतियों के लिए पास निर्गत किया जा रहा है, जिसमें 20 पास ऑनलाइन थे. जिन्हें कोई भी दर्शनार्थी अपनी आईडी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर बना सकता है. इस आरती पास की वेबसाइट को 15 दिनों के लिए ओपन किया जाता है, जिसके कारण ऑनलाइन अग्रिम पास का कोटा लगभग फुल ही रहता है. इसके अलावा 80 पास तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकरी की संस्कृति पर बनाया जाता है, जो यात्री सेवा केंद्र पर बनता है, लेकिन इसी बीच तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने क्रॉसिंग 2 से विशिष्ट दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था बनाई है. मंदिर में है विशिष्ट दर्शन की व्यवस्था जहां विशिष्ट दर्शन के लिए 400 पास की व्यवस्था की गई है, जो पूर्णता चल रहा है, जिसमें 200 तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा 200 विशिष्ट दर्शन पास जिले के अधिकारी हैं, जिसमें कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी अथवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से निर्गत होता है. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी ने बताया श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुगम दर्शन के लिए अलग-अलग दो घंटे के स्लेट बनाया गया है, जिसमें 6 स्लेट की व्यवस्था की गई है. जिसमें 300 पास बनाए जाते हैं. जहां 150 पास ऑनलाइन अथवा 150 पास रेफरल निश्चित हैं. श्रद्धालुओं को जारी किए जाएंगे अब 400 पास उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब  400  पास बनाए जा रहे हैं, जिसमें 200 पास जिला प्रशासन तथा बाकी बचे हुए पास राम मंदिर ट्रस्ट की स्वीकृत पर बनाए जाते हैं. मंदिर में होती हैं 4 आरतियां प्रभु राम की मंगला आरती सुबह 4:00 बजे होती है, तो श्रृंगार आरती प्रातः 6:00 बजे तथा शयन आरती रात्रि 10:00 बजे इसके अलावा भोग आरती अथवा संध्या आरती के लिए राम भक्तों को पास की जरूरत नहीं है. यह आरती आम दर्शनार्थ के लिए सुलभ है. दर्शन के दौरान निर्धारित समय में जो श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. जहां उन्हें आरती में भी शामिल होने का मौका मिलेगा. Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 12:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed