विरासत में बदहाल यूपी मिला था और आज देख लो CM योगी का विपक्ष को जवाब

UP Assembly Session: अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया. उन्होंने अखिलेश यादव सरकार से अपने 7 साल के कार्यकाल की तुलना की.

विरासत में बदहाल यूपी मिला था और आज देख लो CM योगी का विपक्ष को जवाब
हाइलाइट्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का चुन-चुनकर जवाब दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब हमें प्रदेश की सत्ता मिली थी तो बदहाल स्थिति थी लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में गुरुवार को अनुपूरक बजट ओर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों का चुन-चुनकर जवाब दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब हमें प्रदेश की सत्ता मिली थी तो उत्तर प्रदेश बदहाल स्थिति में था. आज देख लीजिए 2015-16 की तुलना में आज हमारा बजट दोगुना हो गया है. हमारी जीडीपी छठे, सातवें नंबर पर थी, और आज हम देश में दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं आज यूपी में प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में ही लोगों को रोजगार मिल रहा हैं. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है, इसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का अहम योगदान हैं. हमने रोजगार के नए अवसर पैदा किए. आज रोजगार में वृद्धि हुई और लोगों को नए अवसर मिल रहे हैं. हमने प्रदेश में वित्तीय अनुशासन का माहौल पैदा किया है. हमने उत्तर प्रदेश में विकास और निवेश का माहौल पड़ा किया है. पहले हमारे सामने पहचान का संकट था. आज यह सूरत बदली है. यूपी सही दिहसा में आगे बढ़ रहा है. आज यूपी सरप्लस स्टेट हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश और प्रधानमंत्री मोदी जी देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनाने का लक्ष्य लेकर बढ़ रहे हैं, ऐसे में सबसे बड़ी आबादी वाला प्रदेश होने के नाते हमारा योगदान भी अहम है. हमने भी एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.दुनिया आज भारत को नए नजरिये से देख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है. आज यूपी सरप्लस स्टेट हैं. हमने कई एक्सप्रेस बनाये हैं और बन भी रहे हैं. आज प्रदेश में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जल बिछ रहा है. अब गंगा एक्सप्रेसवे भी जल्द पूरा होने वाला है. हमारी सरकार ने आदेश दिया है कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेसवे तैयार हो जाए. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed