लेटेस्ट बने राम मंदिर में इस्तेमाल होगा गुजरे जमाने का कीपैड मोबाइल ये है वजह

Ayodhyas Ram mandir: अयोध्या के राम मंदिर और मंदिर परिसर में काम करने वाले पुजारी और सहायक पुजारियों को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कीपैड मोबाइल उपलब्ध कराया गया है....

लेटेस्ट बने राम मंदिर में इस्तेमाल होगा गुजरे जमाने का कीपैड मोबाइल ये है वजह
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में काम करने वाले पुजारियों पर मंदिर परिसर में एंड्रॉएड फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. ये फैसला मंदिर की सुरक्षा को मजबूत करने के मद्देनजर लिया गया है. मंदिर परिसर में पुजारी और सहायक पुजारी को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कीपैड मोबाइल उपलब्ध कराया गया है. अब रामलला के श्रृंगार से लेकर भगवान की सेवा और राग भोग में शामिल रहने वाले पुजारी और अर्चक एंड्रॉएड फोन लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. . रामलला के लिए सहायक पुजारी के साथ पांच प्रशिक्षु अर्चक भी शामिल किए जाएंगे. इनमें मुख्य रूप से चार समूह बनाए गए हैं. समूह एक प्रातः 3:30 से दोपहर 1:00 तक भगवान की राग भोग सेवा करेगा. समूह दो दोपहर 1:00 बजे से रात 10:30 बजे तक भगवान की सेवा में मौजूद रहेगा. इसके अलावा समूह नंबर तीन कुबेर टीला यज्ञ मंडप में प्रातः 6:00 बजे से 1:00 तक अस्थाई मंदिर में पूजा दर्शन करेगा. द्वितीय पाली दोपहर 3:30 से रात 10:30 तक भगवान की राग भोग सेवा करेगा रामलला के परिसर में नियमित पाली के पुजारी को ही प्रवेश मिलेगा इसके साथ ही प्रत्येक समूह की चक्रवत परिवर्तन होता रहेगा. मंदिर में भगवान राम की सेवा के लिए नियुक्त पुजारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अर्चकों को नियुक्त करने के प्रयास मे हैं. 20 नए अर्चक जिन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के नेतृत्व में पूजन अर्चन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनको तैनात किया गया है. प्रत्येक सहायक पुजारी के साथ पांच प्रशिक्षण प्राप्त आर्चकों को तैनात किया गया है जो भगवान की सेवा में तैनात रहेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट ने बीते दिनों एक निर्णय लिया था जिसमें पुजारी और अर्चक को गर्भ गृह में एंड्रॉयड फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उन्हें कीपैड फोन ले जाने की अनुमति थी. आगामी दिनों में एंड्रॉयड फोन का पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 18:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed