13 लाख में किसे मिलेगा देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कितना स्‍कोर जरूरी

NEET MBBS Admission: नीट परीक्षा का रिजल्‍ट आ चुका है. इस बार परीक्षा में लगभग 13 लाख 16 हजार से अधिक अभ्‍यर्थियों को नीट में सफलता मिली है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इनमें से कितने उम्‍मीदवारों को देश के नंबर वन मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा.

13 लाख में किसे मिलेगा देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कितना स्‍कोर जरूरी
NEET MBBS Admission: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ( All India Institute Of Medical Science) को देश का नंबर वन संस्‍थान माना जाता है. NIRF रैंकिंग के अनुसार AIIMS दिल्ली देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है. इसकी फीस भी काफी कम है. यही कारण है कि मेडिकल की पढ़ाई करने वाले अधिकतर स्‍टूडेंटस चाहते हैं कि उन्‍हें इस टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाए. नीट की परीक्षा में पास होने के बाद  आपको बता दें कि इस कॉलेज में इन लाखों उम्‍मीदवारों में से कुछ चुनिंदा अभ्‍यर्थियों को ही एडमिशन मिलेगा. कितने अंक पर मिलेगा एम्‍स में एडमिशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एडमिशन के लिए अभ्‍यर्थियों का नीट परीक्षा में न केवल पास होना जरूरी है, बल्कि जिसने नीट में 700 से अधिक अंक हासिल करना भी आवश्‍यक है. ऐसे में जिन अभ्‍यर्थियों ने नीट परीक्षा में 700 से अधिक अंक पाए हों, वही एम्‍स में एडमिशन ले सकते हैं. तो क्‍या सभी टॉपर्स को मिल जाएगा एडमिशन इस बार नीट की परीक्षा में 67 उम्‍मीदवार ऐसे हैं, जिनकी पहली रैंक आई है. उन्‍होंने 720 में 720 अंक हासिल किए हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्‍या सभी टॉपर्स को एम्‍स में एडमिशन मिल जाएगा, तो बता दें कि वर्ष 2023 में एम्‍स में एमबीबीएस के कुल सीटों की संख्‍या सिर्फ 132 थी. इसमें भी इन सीटों को अलग अलग वर्गों के लिए आरक्षित भी किया गया है. 132 सीटों में से सबसे अधिक 32 सीटें ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह एससी वर्ग के लिए 18 सीटें आरक्षित हैं और 11 सीटें सामान्‍य ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी के लिए हैं. एससी वर्ग से आने वाले उम्‍मीदवारों के लिए यहां नौ सीटें आरक्षित हैं. एम्‍स में तीन सीटें ओपन पीडब्‍ल्‍यूडी श्रेणी के लिए उपलब्‍ध हैं. जनरल ईडब्‍ल्‍यूएस पीडब्‍ल्‍यूडी के लिए एक एक सीटें और ओबीसी पीडब्‍ल्‍यूएस के अभ्‍यर्थियों के लिए दो सीटें हैं. कैसे करें एम्‍स का चुनाव एम्‍स में एडमिशन के लिए अभ्‍यर्थियों को नीट काउंसलिंग के दौरान विकल्‍प के रूप में एम्‍स का चुनाव करना होगा. दरअसल, अब नीट रिजल्‍ट के बाद काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही पहली प्राथमिकता में एम्‍स दिल्‍ली का चुनाव करना होगा. Tags: NEET, Neet exam, NEET TopperFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 10:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed