अमित शाह के दायें और बायें कौन बैठे झारखंड बीजेपी की राजनीति का इशारा या
अमित शाह के दायें और बायें कौन बैठे झारखंड बीजेपी की राजनीति का इशारा या
Ranchi News: रांची में प्रदेश बीजेपी विस्तृत कार्यसमिति की बैठक मैं भले ही भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया हो, लेकिन मंच पर कुछ ऐसा जरूर नजर आया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
हाइलाइट्स अमित शाह के बगल में बैठे थे बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा. अमित शाह ने झारखंड की राजनीति को लेकर कुछ संकेत दिया? झारखंड की राजनीति में क्या दोबारा एंट्री मारेंगे अर्जुन मुंडा !
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर मैदान में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी नेता जमकर गरजे भी और हेमंत सरकार के खिलाफ बरसे भी. लेकिन, इन सबसे अलग हटकर मंच पर जिस तरह का सीटिंग अरेंजमेंट किया गया था वह चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, मंच के बीचों-बीच बैठे अमित शाह के ठीक दाएं तरफ अर्जुन मुंडा बैठे थे तो ठीक उनकी बायीं तरफ बाबूलाल मरांडी. इस दौरान अमित शाह एक दो बार अर्जुन मुंडा से बात भी करते नजर आए. इस तरह के सीटिंग अरेंजमेंट को देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में कानाफूसी भी शुरू हो गई. कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता भी इन दोनों चेहरों पर अपनी राय रखते नजर आए.
दरअसल, प्रदेश बीजेपी विस्तृत कार्य समिति प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. इसमें बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ अन्नपूर्णा देवी समेत पार्टी के वर्तमान सांसद भी मौजूद रहे. लेकिन, इन सभी की सीटिंग अरेंजमेंट अमित शाह से थोड़ी दूरी पर थी. लेकिन, अमित शाह के ठीक बाएं और दाएं बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा बैठे थे. हालांकि, अमित शाह ने इस दौरान दोनों नेताओं से ज्यादा बातचीत नहीं की, लेकिन दो बार वह अर्जुन मुंडा से कुछ पूछते जरूर नजर आये. हालांकि, अपने संबोधन में उन्होंने बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा दोनों के बतौर मुख्यमंत्री कामकाज की काफी तारीफ की.
जाहिर है कि इस तरह के सीटिंग अरेंजमेंट को देखकर कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह का मैसेज गया. कार्यकर्ता आपस में इस संबंध में बातचीत भी करते नजर आये. चतरा से बैठक में पहुंचे सुभाष सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बाबूलाल मरांडी प्रदेश में सर्वमान्य नेता हैं और चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री वही बनेंगे. वहीं गुमला से पहुंचे सरयू राम ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की अब उम्र हो गयी है. ऐसे में अर्जुन मुंडा कहीं ज्यादा पार्टी के लिए कारगर साबित होंगे. हालांकि, कार्यकर्ताओं की राय इस मुद्दे पर बंटी हुई नजर आयी. ऐसे में अब इसके अलग-अलग मैं निकाले जा रहे हैं. सवाल यह उठ रहा है कि क्या अर्जुन मुंडा अब राज्य की राजनीति में एंट्री करने वाले हैं.
वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर चौबे ने भी कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. अगर झारखंड में सरकार बनती है तो यहां भी शायद कुछ ऐसा ही देखने को मिले. सीटिंग अरेजमेंट पर उन्होंने कहा कि मंच पर कई बड़े नेता थे, लेकिन अमित शाह के बगल में अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी को जगह देना वास्तव में चर्चा और बहस का विषय है. हालांकि, इस विषय पर बात करने के बजाय बीजेपी विधायक कन्नी काटते ही नजर आये.
Tags: Amit shah news, Arjun munda, Babulal marandi, Home Minister Amit Shah, Jharkhand BJP, Jharkhand news, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 18:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed