यहां शादी का कार्ड दिखाने पर मिलेगी छूट पहले वोट डाल सकते हैं दूल्हा-दुल्हन

26 अप्रैल को अमरोहा में दूसरे चरण के चुनाव होने हैं. इसे लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर निकाले गए हैं.

यहां शादी का कार्ड दिखाने पर मिलेगी छूट पहले वोट डाल सकते हैं दूल्हा-दुल्हन
अमरोहा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत चुनाव होने हैं. इसको लेकर जिले से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर 1486 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान किया जाएगा. हर पोलिंग बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी को रखा गया है. इनमें से चार को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया है. इनमें ऐसी कई फैसिलिटी दी गई है, जिसकी चर्चा हो रही है. इलाके में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले दो महीने से काम चल रहा था. लोगों को अवेयर किया जा रहा है कि चुनाव के दिन आकर वोट डालेंगे. वोटिंग सेंटर पर चार युवा बूथ भी बनाए गए हैं. जो मतदाता बाहर थे, उन्हें कॉल कर वोट देने आने के लिए भी अपील की गई है. दिव्यांगों को वोटिंग सेंटर तक आने के लिए भी ख़ास इंतजाम किये गए हैं. उन्हें सेंटर तक लाने का इंतजाम किया गया है. दूल्हा-दुल्हन के लए ख़ास इंतजाम पहले चरण में हुए चुनाव में कई कपल्स को शादी के मंडप से सीधे वोट डालने आते देखा गया था. ऐसे में इस बार दूसरे चरण में इन जोड़ों के लिए ख़ास इंतजाम किया गया है. जो भी अपनी शादी का कार्ड लेकर वोट डालने आएगा, उसे सबसे पहले वोट देने का मौका दिया जाएगा. उन्हें लंबी कतारों में लगने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी. इतने वोटर डालेंगे वोट अमरोहा लोकसभा में मतदाताओं की बात करें तो यहां अमरोहा लोकसभा में 5 विधान सभा है, जिसमे 1716641 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 908551 है जबकि महिला मतदाता की संख्या 808035 है. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 55 है जबकि 85 वर्ष के मतदाता 9545 हैं. दिव्यांग मतदाता 12048 है जबकि सर्विस मतदाता की संख्या 4069 है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें कोई महिला प्रत्याशी मैदान में शामिल नहीं है. . Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Ajab Gajab, Amroha news, Khabre jara hatke, Weird newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 17:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed