पायलट समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा का गहलोत पर हमला बोले- कांस्टेबल के तबादले भी CM कर रहे हैं
पायलट समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा का गहलोत पर हमला बोले- कांस्टेबल के तबादले भी CM कर रहे हैं
Rajendra Gudha big attack on Ashok Gehlot: सचिन पायलट के समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है. आईएएस की एसीआर भरने के मामले को लेकर उपजे विवाद पर गुढा ने कहा कि कांस्टेबल तक के तबादले सीएम करते हैं. ऐसे में आईएएस की एसीआर तो बहुत बड़ी बात है। पढ़ें गुढा ने और क्या कहा.
हाइलाइट्सपहले अशोक गहलोत खेमे में थे राजेन्द्र गुढासियासी घटनाक्रम के बाद सचिन पायलट खेमे में आ गएमंत्री राजेन्द्र गुढा पिछले कई दिनों से सीएम पर हमलावर हो रखे हैं
जयपुर. आईएएस अधिकारियों की एसीआर (ACR of IAS) भरने के मामले को लेकर दो मंत्रियों के बीच विवाद में अब सचिन पायलट समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा (Rajendra Gudha) भी कूद गए हैं. मंत्री गुढा ने इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए सीएम अशोक गहलोत को भी निशाने पर ले लिया है. मंत्री राजेन्द्र गुढा ने तो यहां तक कह दिया की प्रदेश में कांस्टेबल के तबादले भी मुख्यमंत्री करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की सोच से विपरित काम हो रहा है. राहुल गांधी केन्द्र सरकार पर पॉवर सेन्ट्रलाइज्ड करने का आरोप लगाते हैं लेकिन राजस्थान में सब कुछ सेन्ट्रलाइज है.
मंत्रियों के पावर मामले में चल रही बयानबाजी में अब मंत्री राजेन्द्र गुढा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. IAS अधिकारियों की ACR भरने के मामले में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि कहा डीजी की नियुक्ति से लेकर कांस्टेबल का तबादला सीएमआर से हो रहा है तो आईएएस की एसीआर तो बहुत बड़ा मामला है. मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान में पावर पूरी तरीके से सेंट्रलाइज है. जो डीजीपी की नियुक्ति करते हैं वही कांस्टेबल का ट्रांसफर करते हैं. कांस्टेबल के ट्रांसफर के लिए भी मंत्रियों को सीएमआर जाना पड़ रहा है. आज मंत्री सामने नहीं बोल पाते हैं लेकिन अंदरखाने सभी इस पर बात रोते हैं.
राजस्थान में राहुल गांधी के सोच के विपरित काम हो रहा है
मंत्री राजेन्द्र गुढा ने कहा कि फाइनेंस और होम डिपार्टमेंट सीएम के पास है. उन्होंने कहा कि मंत्री प्रतापसिंह की मांग सही है. मंत्री राजेन्द्र गुढा ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की सोच के विपरित काम हो रहा है. मंत्री गुढा ने बीते 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि आलाकमान को हाल ही में हुई अनुशासहीनता मामले में कार्रवाई करनी है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना मुख्यमंत्री के बगैर कैसे हो सकती है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने माफी मांगी है. गलती की है तो गलती कीमत भी मांगती है.
प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री महेश जोशी आमने-सामने हो गए थे
उल्लेखनीय है कि ACR भरने के मामले को लेकर पिछले दिनों मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री महेश जोशी आमने-सामने हो गए थे. मामला इतना बढ़ गया था कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महेश जोशी को गुलाम कह दिया था. जबकि मंत्री महेश जोशी ने कहा था कि उनका कोई भी काम नहीं रुक रहा है. उसके बाद खाचरियावास ने माफी भी मांगी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 15:00 IST