किसान कौन- जो खेती करे या जिसके नाम कागज हो बिहार में जमाबंदी के फेर में उलझी Farmer Registry ID हजारों किसान योजनाओं से बाहर
किसान कौन- जो खेती करे या जिसके नाम कागज हो बिहार में जमाबंदी के फेर में उलझी Farmer Registry ID हजारों किसान योजनाओं से बाहर
Bihar Farmer Registry ID News: बिहार में Farmer Registry ID योजना का लक्ष्य किसानों को योजनाओं का बेहतर लाभ देना है, लेकिन जमाबंदी संबंधी रिकॉर्ड में दिक्कतें और उत्तराधिकारियों के नाम न होने के कारण कई किसान अभी भी ID नहीं बना पा रहे हैं. इस वजह से बिहार के किसानों को PM-Kisan सहित कई अन्य योजनाओं के लाभों से वंचित होना पड़ रहा है. बिहार की सामाजिक कार्यकर्ता और राजद नेता रितु जायसवाल ने इस गंभीर मुद्दे को आवाज दी है.