किसान कौन- जो खेती करे या जिसके नाम कागज हो बिहार में जमाबंदी के फेर में उलझी Farmer Registry ID हजारों किसान योजनाओं से बाहर

Bihar Farmer Registry ID News: बिहार में Farmer Registry ID योजना का लक्ष्य किसानों को योजनाओं का बेहतर लाभ देना है, लेकिन जमाबंदी संबंधी रिकॉर्ड में दिक्कतें और उत्तराधिकारियों के नाम न होने के कारण कई किसान अभी भी ID नहीं बना पा रहे हैं. इस वजह से बिहार के किसानों को PM-Kisan सहित कई अन्य योजनाओं के लाभों से वंचित होना पड़ रहा है. बिहार की सामाजिक कार्यकर्ता और राजद नेता रितु जायसवाल ने इस गंभीर मुद्दे को आवाज दी है.

किसान कौन- जो खेती करे या जिसके नाम कागज हो बिहार में जमाबंदी के फेर में उलझी Farmer Registry ID हजारों किसान योजनाओं से बाहर