बच्चे को ट्रेन में छोड़ दूध लेने उतरी मां तभी चल दी ट्रेन फिर जो हुआ

Mumbai mother viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के लिए ट्रेन रोकी जाती है. इस वीडियो में गार्ड की त्वरित कार्रवाई और मां-बच्चे के रिश्ते को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बच्चे को ट्रेन में छोड़ दूध लेने उतरी मां तभी चल दी ट्रेन फिर जो हुआ
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ मजेदार होते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला के लिए ट्रेन को रोका गया, जो चर्चा का विषय बन गया है. क्या हुआ था ट्रेन के साथ? आमतौर पर ट्रेन किसी के लिए नहीं रुकती, और जैसे ही समय होता है, वह चल पड़ती है. आपने अक्सर सुना होगा कि किसी का ट्रेन छूट जाती है. लेकिन इस बार चर्चा का कारण यह है कि आखिर ट्रेन क्यों और कैसे रुकी. महिला का बच्चा ट्रेन में था दरअसल, इस महिला का बच्चा ट्रेन में था और वह अपने बच्चे के लिए दूध लेने ट्रेन से उतरी थी. तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी और महिला ट्रेन के पीछे दौड़ने लगी. हालांकि, वह ट्रेन पकड़ नहीं पाई. महिला की स्थिति देखकर जब ट्रेन के लोकोपायलट को यह जानकारी मिली, तो उसने ट्रेन को रुकवा दिया, ताकि महिला ट्रेन में चढ़ सके. एक माँ दूध लेने गई, तभी ट्रेन चल पड़ी। गार्ड ने देखा और तभी ट्रेन रुकवाई…. pic.twitter.com/Lf2gZKNN3f — Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) January 8, 2025
गार्ड की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई
असल में, गार्ड ने देखा कि महिला अकेली थी और उसका बच्चा ट्रेन में था. महिला दौड़ते हुए यह बात बताने की कोशिश कर रही थी. उस वक्त ट्रेन बहुत तेज़ नहीं चल रही थी, इसलिए गार्ड ने तुरंत ट्रेन को रोकने का फैसला लिया और महिला को ट्रेन में चढ़ने का मौका दिया.

वीडियो पर प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो का स्थान और समय स्पष्ट नहीं है, लेकिन वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि पिता को दूध लेने उतरना चाहिए था, वह भी दौड़कर ट्रेन पकड़ सकता था. वहीं, एक और व्यक्ति ने कहा, “माँ सबसे बड़ी योद्धा होती है, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता.” गार्ड की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है.

Tags: Indian railway, Local18, Special Project, Viral news