इस दिन होगी CBSE बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देखिए 10वीं और 12वीं का शेड्यूल
इस दिन होगी CBSE बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देखिए 10वीं और 12वीं का शेड्यूल
CBSE Board 12th Compartment Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. जानिए इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी.
नई दिल्ली (CBSE Board 12th Compartment Exam 2024). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में फेल हुए स्टूडेंट्स cbse.gov.in पर 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं (CBSE Exams 2024). बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में हुए रजिस्ट्रेशन ही स्वीकार किए जाएंगे.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा को इंग्लिश में कंपार्टमेंट परीक्षा कहा जाता है. हालांकि इस साल से इसे सप्लीमेंट्री परीक्षा कहने पर जोर दिया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 13 मई, 2024 को जारी किया गया था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में असफल हुए स्टूडेंट्स पूरक परीक्षा देकर अपना एक साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. वह जिस भी विषय में फेल हुए हैं, उसकी सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं.
CBSE Board Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कब होगी?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. इसका पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. वहीं, सीबीएसई 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई को एक ही दिन में आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं के सभी विषयों का सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई को ही होगा. इसलिए स्टूडेंट्स अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जून में बच्चों की मौज, छुट्टियों में होगी खूब मस्ती, जानिए इस महीने के खास दिन
CBSE 10, 12 Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा कौन दे सकता है?
सीबीएसई बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा से जुड़ी कुछ गाइडलाइंस शेयर की हैं. स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के जरिए एलओसी जमा करनी होगी.
1- सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस में लिखा है कि जिन स्टूडेंट्स के नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए जमा किए गए हैं, सिर्फ उन्हीं को पूरक परीक्षा, 2024 देने की परमिशन मिलेगी. जिन रेगुलर स्टूडेंट्स को ‘कम्पार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है, वह उस स्कूल से संपर्क कर सकते हैं, जहां से उन्होंने परीक्षा दी थी.
2- जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं के 2 विषयों और 12वीं के 1 विषय में अपना प्रदर्शन सुधरवाना चाहते हैं, वह भी अपना नाम भेज सकते हैं. जो उम्मीदवार पहले और दूसरे मौके में परीक्षा पास नहीं कर पाए, उन्हें पूरक परीक्षा 2024 में तीसरे और आखिरी मौके के लिए प्राइवेट उम्मीदवार माना जाएगा.
यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी, अब जानिए कैसे होगा फिजिकल टेस्ट?
CBSE Compartment Exam 2024: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए निम्न लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं-
1- cbse.gov.in पर स्कूल लॉगिन से कंपार्टमेंट श्रेणी में रखे गए उम्मीदवारों की सूची तैयार करें.
2- स्टूडेंट का रोल नंबर और विषय चुनें.
3- स्टूडेंट की रजिस्ट्रेशन आईडी नोट करें.
4- सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
5- फाइनल लिस्ट तैयार कर उसे डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- छूट गई नौकरी, 5 बार UPSC में फेल, नहीं टूटा हौसला, पढ़िए 4 अफसरों की कहानियां
Tags: Cbse board, Cbse exam, Cbse newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed