क्या हुआ था 22 साल पहले उस काली रात को पुलवामा के गांव में आज भी हैं वो निशान
Nadimarg massacre 2003: शोपियां के नदीमर्ग नरसंहार की 22वीं बरसी पर हवन और प्रार्थनाएं की गईं, जहां 2003 में आतंकवादियों ने 24 कश्मीरी पंडितों की हत्या की थी. स्थानीय निवासियों ने उन 24 कश्मीरी पंडितों को श्रद्धांजलि दी और उनलोगों को फिर से बसाने की मांग की.
