Chhattisgarh: स्कूल में बासी दाल खाने और दूषित पानी पीने से बिगड़ी 2 दर्जन बच्चों की तबीयत
Chhattisgarh: स्कूल में बासी दाल खाने और दूषित पानी पीने से बिगड़ी 2 दर्जन बच्चों की तबीयत
बिलासपुर के सरकारी स्कूल के 2 दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के के विकास खंड कोटा के ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव में स्कूल में बासी दाल खाने और दूषित पानी (Stale pulses and contaminated water) पीने से करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. इनमें से आठ बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
हाइलाइट्सबिलासपुर के विकास खंड कोटा के सोनसाय नवागांव का मामलाआठ बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण किया हायर सेंटर रेफर
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सरकारी स्कूल (Government school) में दोपहर का भोजन करने के बाद करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ (Health deteriorated) गई. इससे वहां हड़कंप मच गया. सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. बच्चों का स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया. वहां आठ बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया गया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को स्कूल में बच्चों को दोपहर में बासी दाल परोसी गई थी. उसके बाद बच्चों ने पास में ही लगे हैंडपंप से पानी पीया था. अनुमान जताया जा रहा है कि हैंडपंप का पानी भी दूषित हो सकता है. बासी दाल खाने और दूषित पानी पीने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है.
रात को बिगड़नी शुरू हुई बच्चों की तबीयत
मामला बिलासपुर के विकास खंड कोटा के ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव का है. वहां के आश्रित ग्राम सोठापरपारा में स्कूल में दोपहर का खाना खाने के बाद रात को करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लग गई. बच्चों की तबीयत ज्यादा तबियत बिगड़ने पर गांव वालों ने इसकी जानकारी मीडिया को दी. उसके बाद मीडिया ने स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित लोगों को इसकी सूचना दी.
प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप
इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और जनप्रतिनिधि तथा डॉक्टर वहां पहुंचे. बाद में पीड़ित बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. खुद बेलगहना तहसीलदार डी के कोसले ने भी माना कि उन्हें इन बीमार बच्चों की जानकारी मीडिया से मिली है. कोसले ने बताया कि ज्यादा सीरियस बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में भेजा गया हैं. उन बच्चों की हालत स्थिर है.
हैडपंप से आता है गंदा पानी
तहसीलदार कोसले ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि जिस हैडपंप से बच्चों ने पानी पीया है वह खराब है. हैडपंप से लाल पानी आने की शिकायत आई है. इसकी जांच के लिये बोला गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में सर्वे करने के निर्देश भी दिये गये हैं. फिलहाल हालात ठीक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 12:16 IST