नहाय-खाय पर क्या हुआ जो गया के परैया में हंगामा हो गया पोकलेन मशीनें जलाईं

Gaya News: बिहार में छठ पर्व का उत्साह चरम पर है, लेकिन इसी दौरान गया के परैया थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक हादसा हो गया. नहाय खाय की शाम एक बच्चा नदी में डूब गया जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया और तीन पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. बच्चे की तलाश आज सुबह से जारी है, लेकिन अब तक नहीं मिला है.

नहाय-खाय पर क्या हुआ जो गया के परैया में हंगामा हो गया पोकलेन मशीनें जलाईं
हाइलाइट्स छठ नहाय खाय के दिन बच्चा नदी में डूबा, परैया थाना के लोदीपुर की घटना. आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, 3 पोकलेन मशीनों को किया आग के हवाले. गया. बिहार के गया जिला के परैया थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में समीप मोरहर नदी में नहाय खाय के दिन एक दंपती व्रती का बेटा नदी में डूब गया. मंगलवार देर शाम तक उसकी खोजबीन होती रही, लेकिन वह नहीं मिला. इस बीच स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और मोरहर नदी में बालू उठाव में लगे तीन पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं झोपड़ीनुमा ऑफिस को भी आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस अब इस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है और उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं, देर रात तक बच्चे की शव बरामद नहीं हो पाई थी. बता दें कि लोदीपुर गांव के रहने वाले सुनील यादव अपनी पत्नी उषा देवी के साथ छठ व्रत कर रहे थे. इसके विधि विधान के अनुसार, नहाय खाय को लेकर दंपति अपने बच्चे और रिश्तेदारों के साथ नदी में स्नान करने गए थे. इसी दौरान अचानक बच्चा नदी के बीच गड्ढे में जा पहुंचा और वह डूब गया. इसके बाद स्थानीय लोग भी वहां पर बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूदे, लेकिन उसकी बरामदी नहीं हुई. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को वहां पर बुलाई और खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक बच्चे की बरामद नहीं हुई. बुधवार की अहले सुबह से भी बच्चे की बरामद के लिए एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बालू घाट के ठेकेदार के द्वारा नियम के विरुद्ध जाकर अवैध खुदाई घर बालू का उठाव करते हैं, जिसके कारण नदी में जगह-जगह पर काफी गड्ढे हो चुके हैं. यही वजह है कि बच्चा नदी के गड्ढे में जाने से डूब गया. अब स्थानीय लोग बालू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. Tags: Bihar Chhath Puja, Bihar News, Chhath Puja, Gaya news today, Sand mafiaFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed