कब है जन्माष्टमी बन रहे हैं अद्भुत संयोग अयोध्या के पंडित ने दी जानकारी
कब है जन्माष्टमी बन रहे हैं अद्भुत संयोग अयोध्या के पंडित ने दी जानकारी
Janmashtami 2024 Date: जन्माष्टमी कब है? आजकल हर कोई यही सवाल कर रहा है. 2 तारीख सामने आ रही है. मगर त्यौहार किस दिन मनाया जाएगा, जानें इस आर्टिकल में.
अयोध्या: भगवान कृष्ण की पूजा-पाठ में लोग सुबह-शाम लगे रहते हैं. खासतौर पर जन्माष्टमी (Janmashtami) के लिए कृष्ण के भक्त बहुत उत्सुक रहते हैं. इस साल की कृष्ण जन्माष्टमी के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजारों में नए-नए सामना आने लगे हैं. तो लोगों ने भी अभी से प्लान बनाना शुरू कर दिया है. मगर सवाल तो यह है कि आखिर कृष्ण जन्माष्टमी है कब (Janmashtami Date). इसी बारे में लोकल 18 ने बात की अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम से.
कब है Janmashtami 2024?
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त 39 मिनट से शुरू होकर 27 अगस्त रात 2:19 पर समाप्त होगी. उदया तिथि के मुताबिक 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत सिद्धि योग जैसे अद्भुत सहयोग भी बना रहे हैं.
धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी
हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. सनातन धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि द्वापर युग में इसी तिथि के दिन रात्रि 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा नगरी में कंस के कारागार में पैदा हुए थे. श्री कृष्णा देवकी के आठवीं संतान थे. इस वजह से प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में पूरे देश के मठ मंदिरों में इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम के साथ मनाया जाता है.
देखने वाले होते हैं नजारें
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धार्मिक मान्यता के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती है. मठ-मंदिरों में भजन कीर्तन किया जाता है. उसके बाद भगवान का जन्म होने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित होता है. खासतौर पर वृंदावन और मथुरा जैसे शहरों में इस दिन की रौनक देखने वाली होती है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 17:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed