जब भुखमरी से मौत होगी तो दवाइयां कैसे काम करेंगी… आशा किरण केस में बोले CMO

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आशा किरण में बच्‍चों की संदिग्‍ध मौतों के मामले में मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. उधर, आशा किरण के सीएमओ डॉक्‍टर अशोक कुमार का कहना है कि बच्‍चों की मौत भुखमरी से हुई है.

जब भुखमरी से मौत होगी तो दवाइयां कैसे काम करेंगी… आशा किरण केस में बोले CMO
नई दिल्‍ली. रोहिणी स्थित मानसिक रोगी बच्‍चों के लिए बने ‘आशा किरण’ शेल्‍टर होम में 20 दिन में 14 बच्‍चों की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. आशा किरण के सीएमओर डॉक्‍टर अशोक कुमार का कहना है कि जो डाइट बच्‍चों को सुझाव दी गई है, वो नहीं दी जा रही थी. बताया गया कि गर्मी की वजह से भी ज्‍यादा मौते हुई हैं. उन्‍होंने कहा कि जब बच्‍चे गर्मी से मर जाएंगे तो ऐसे में दवाएं कैसे काम करेंगी. राष्‍ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा ने दावा किया कि शेल्टर होम में फंगस लगा खाना दिया जा रहा था. रेखा शर्मा ने कहा कि मैं शेल्‍टर होम के किचन में गई थी. वहां पर फिल्टर नहीं लगा हुआ था. यहां 250 लोगों के रहने की व्‍यवस्‍था है जबकि कुल 495 लोग रह रहे हैं. दावा किया गया कि जिस टॉयलेट को 50 लोगों के लिए बनाया गया है उसका इस्‍तेमाल 00 लोग कर रहे थे. यहां बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई, जिसे कारण डायरिया से भी मौत हुई है. आशा किरण के केयरटेकर ने दिल्ली सरकार को यहां की खराब स्थिति के बारे में पत्र लिखकर बताया था लेकिन कोई जवाब ही नहीं दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने अपने आदेश में कहा कि मुझे पता चला है, ‘इस साल जनवरी से लेकर अब तक 20 बच्चों की रहस्मय तरीके से मौत हो चुकी है. हम इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए जांच के आदेश दे रहे हैं. Tags: Delhi Government, Delhi newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 17:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed