Explainer: आसान ढंग से समझें सदन में आने के बाद कोई बिल कैसे बनता है कानून
वक्फ पर नए कानून संबंधी बिल लोकसभा में पास हो चुका है. इसे राज्यसभा में भी पेश कर दिया गया है. वहां इस पर बहस चल रही है. फिर वोटिंग होगी. आखिर कोई बिल किस तरह से कानून की शक्ल लेता है. क्या होती है इसकी पूरी प्रक्रिया.
