कौन हैं लेडी सिंघम IPS उषा रंगनानी जिनके खौफ से विदेश भाग रहे अपराधी

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी का खौफ दिल्‍ली में ही नहीं, बल्कि हरियाणा-पंजाब सहित पांच राज्‍यों में फैला हुआ है. इस खौफ की वजह से उनका स्‍पेशल ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन के तहत उन्‍होंने अभी तक करीब 150 एजेंट्स को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

कौन हैं लेडी सिंघम IPS उषा रंगनानी जिनके खौफ से विदेश भाग रहे अपराधी
IPS Usha Rangnani: आज हम आपको एक ऐसी लेडी ‘सिंघम’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका खौफ किसी एक थाना क्षेत्र या किसी जिले तक सीमित नहीं है. आलम यह है कि दिल्‍ली सहित देश के पांच राज्‍यों के अपराधी इनके नाम से इस कदर खौफ खाते हैं कि उन्‍होंने देश छोड़ने में अपनी भलाई समझी है. अब तक करीब 76 ऐसे अपराधियों के नाम सामने आ चुके हैं, जो खौफ के चलते या तो लापता है, या फिर विदेश में पनाह ले रखी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी उषा रंगनानी की. 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी उषा रंगनानी मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के आगरा शहर की रहने वाली है. लोक प्रशासन ने स्‍नातक और राजनीतिक विज्ञान में स्‍नातकोत्‍तर करने के बाद उषा रंगनानी ने बतौर वाणिज्‍य कर अधिकारी अपने करियर की शुरूआत की. उस समय आगरा में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी से प्रेरित होकर उन्‍होंने इंडियन पुलिस सर्विस में आने का फैसला किया. 2011 में यह सपना साकार होने के बाद उन्‍हें अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) काडर के लिए चुना गया. नेशनल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उन्‍हें टॉप 5 बेस्‍ट प्रोबेशनर के तौर पर चुना गया था. इसके अलावा, ट्रेनिंग के दौरान उन्‍होंने स्‍वीमिंग में गोल्‍ड और क्रॉस कंट्री में सिल्‍वर मेडल हासिल किया था. अंडमान और निकोबार पुलिस में सेवाएं दे चुकीं उषा रंगनानी फिलहाल दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पुलिस उपायुक्‍त के पद पर तैनात है. यह भी पढ़ें: लाहौर में ना के बाद अमृतसर में लैंड हुई IC-439, हाईजैकर की डिमांड सुन सन्‍न रह गया पाकिस्‍तान, बोला- हिंदू… दिल्‍ली एयरपोर्ट से चेन्‍नई के लिए रवाना हुई थी. बीत रास्‍ते में इस फ्लाइट को हाईजैकर कर पहले लाहौर और फिर अमृतसर ले जाया गया. निगोशिएशन के दौरान, इस हाइजैकर ने ऐसी डिमांड रख दी, जिसे जानने के लिए पाकिस्‍तान भी सन्‍न रह गया. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. 150 एजेंट्स को पहुंचाया सलाखों के पीछे आईजीआई एयरपोर्ट पर डीसीपी का पदभार संभालते ही आईपीएस उषा रंगनानी ने उन एजेंट्स के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था, जो भोलेभाले लोगों को विदेश भेजने का सब्‍जबाग दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करते थे. दिल्‍ली से शुरू हुआ यह अभियान हरियाणा, पंजाब होते ही महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया. कुछ महीनों के अंतराल में डीसीपी उषा रंगनानी ने पांचों राज्‍यों से 150 से अधिक आरोपी एजेंट्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आईजीआई एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. यह भी पढ़ें: खुद को बताते थे VFS Global का अफसर, विदेश में नौकरी का दिखाते थे सब्‍जबाग, लाखों के खेल का हुआ भंडाफोड़, 3 अरेस्‍ट… सोशल मीडिया में खुद को वीएफएस का अफसर बताकर विदेश में नौकरी की संभावना तलाशने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्‍तर प्रदेश के कुशी नगर से गिरफ्तार किया है. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें. विदेश भागने को मजबूर हुए 76 एजेंट्स एजेंट्स के भेष में बैठे ठगों के खिलाफ छेड़े गए अभियान का खौफ साफ तौर पर दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में दिखाई देने लगा. आईपीएस उषा रंगनानी के खौफ से बचने के लिए एजेंट्स ने विदेश में पनाह लेने में अपनी भलाई समझी. अब तक करीब 76 ऐसे एजेंट्स के नाम सामने आ चुके है, जो या तो इनके खौफ से लापता हैं या फिर विदेश में छिपे हुए हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एलओसी जारी की हुई है. बीते दिनों, त्रिवेंद्रम से एक ऐसे ही एजेंट को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भाग गया था. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, Haryana news, IGI airport, Maharashtra News, Punjab newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 16:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed