खान सर रात के अंधेरे में किस शख्स से मिले कि बिहार की राजनीति में खलबली मच गई

Khan Sir News: प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा खान सर अब नई पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. जल्दी ही खान सर राजनीति में भी हाथ आजमा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, उनकी बिहार की बड़ी राजनीतिक पार्टी में एंट्री की भूमिका लगभग बन गई है.

खान सर रात के अंधेरे में किस शख्स से मिले कि बिहार की राजनीति में खलबली मच गई
हाइलाइट्स जल्दी ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में शामिल हो सकते हैं खान सर. JDU महासचिव मनीष वर्मा से घर पर मुलाकात के बाद खान सर पर चर्चा तेज. पटना. राजनीतिक हलकों में चर्चा के मुताबिक खान सर जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में शामिल होकर नई भूमिका अदा करने वाले हैं. पिछले देर रात खान सर ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आवास जाकर मुलाकात की. लगभग डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात में बिहार में शिक्षा की बेहतरी के साथ साथ खान सर कि जदयू में भूमिका की बात की चर्चा हो रही है. बता दें कि खान सर ने मनीष वर्मा से मुलाकात से पहले हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही राजनीतिक अटकलें लगनी शुरू हो गईं थी. खान सर ने नीतीश कुमार से  किया था मुलाकात नीतीश कुमार से खान सर से मुलाकात के बाद ही जदयू में जाने की चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन तब खान सर ने फिलहाल राजनीति में जाने से इंकार किया था. अब जदयू के रणनीतिकार और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि भूमिका पर चर्चा हुई. खान सर जदयू में शामिल होते है तो बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. जदयू महासचिव मनीष वर्मा से खान सर की मुलाकात के बाद राजनतिक अटकलें तेज हो गईं. मनीष वर्मा और खान सर कि मुलाकात के मायने खान सर छात्रों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर खान सर के लाखों फॉलोअर्स और छात्र जुड़े हुए हैं. प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए खान सर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से तैयारी कराते हैं. जदयू मानता है कि खान सर को पार्टी में शामिल करने के बाद बड़े संख्या में युवा वोटरों को साधा जा सकता है. पार्टी को लगता है कि खान सर छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 09:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed