आधी रात को गुरुद्वारे में लगी आग जान पर खेलकर गुटका साहिब के स्वरूप बचाए

Gohana Gurudwara Fire: गोहाना शहर के मुगलपुरा में गुरद्वारा गुरु कलीधर साहिब है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. हुआ यूं कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे से धुंआ उठते हुए देखा तो उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों को जगाया.

आधी रात को गुरुद्वारे में लगी आग जान पर खेलकर गुटका साहिब के स्वरूप बचाए
गोहना. हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना शहर के मुगुलपुरा में स्थित एक गुरुद्वारा में देर रात आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को एक बजे की यह घटना है. गोहाना शहर के मुगलपुरा में गुरद्वारा गुरु कलीधर साहिब है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. हुआ यूं कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुद्वारे से धुंआ उठते हुए देखा तो उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों को जगाया. हालांकि, जब तक लोग पहुंते, तब तक गुरुद्वारे में आग पूरी तरह से लग चुकी थी. लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बैगर वहां रखे गुरु साहिब के दोनों स्वरूपों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अग्निशमन को भी गुरुद्वारे में आग लगने की सूचना दी गई. अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया. गुरुद्वारे के पाठी और कालोनी वासियों ने बताया कि रात को करीब एक बजे गुरुद्वारे में आग लगी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. पहले गुरु की गद्दी और पालकी में आग लगी और उसके बाद चटाई भी जलकर राख हो गई. इतनी भयंकर आग लगने पर भी गुरु साहिब के दोनों सवरूप सुरक्षित है. वे पास के गुरु प्यारे के घर में रखे गए हैं. जब गुरुद्वारा सही नहीं हो जाता तब तक वहीं पर वास करेंगे. . Tags: Fire brigade, Government of Haryana, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 09:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed