मैं रोने वाला आदमी नहीं हूंएकनाथ शिंदे ने बीजेपी को माना बड़ा भाई

मैं रोने वाला आदमी नहीं हूंएकनाथ शिंदे ने बीजेपी को माना बड़ा भाई
मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस अब खत्म होने के कगार पर है. शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे थोड़ी देर में ही प्रेस कांफ्रेंस करके अपने फैसले का ऐलान कर सकते हैं. सीएम पद की रेस में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुकाबला है. एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद, जिन्होनें हमें शानदार जीत दिलाई. मैं मुख्यमंत्री नहीं, आम कार्यकर्ता की तरह काम करता हूं. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महायुति गठबंधन ने योजनाएं चलाई हैं. एकनाथ शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद कि उन्होंने जनता का काम करने की मजबूती दी. एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरा समर्थन दिया तभी महाराष्ट्र में विकास कार्यों में तेजी आई. हम बाला साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े. Tags: Eknath ShindeFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed