रात को थाने के बाहर थे 4 लोग पुलिस ने पूछा- कौन हो बाद में खुला इनका राज
Hyderabad News: हैदराबाद के तोलिचौकी थाने के एसएचओ ने रात के संदिग्ध चार युवकों की गिरफ्तारी की तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं, तो ट्रोलिंग का तूफान आ गया. यूजर्स ने इसे लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करार दिया. एक यूजर ने पूछा कि क्या लगजरी कार वाले के साथ भी ऐसा ही करते? सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार आ गई. SHO की तरफ से इसपर सफाई भी दी गई.