हरियाणाः स्टंटबाजी के चलते 3 लोगों को रौंदने और युवक की हत्या में 7 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणाः स्टंटबाजी के चलते 3 लोगों को रौंदने और युवक की हत्या में 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है. जिस तरह से लोग स्टंट कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं उसे रोकने के लिए पुलिस को और अधिक सख्त होना होगा.
गुरुग्राम. साइबर सिटी गुरुग्राम में सड़क पर स्टंट कर लोग दूसरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ स्टंट करने के दौरान कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सातों आरोपी अपने दोस्तों के साथ चार गाड़ियों में सवार होकर उद्योग विहार एरिया में आए थे, जो शराब के नशे में धुत होकर स्टंट कर रहे थे. स्टंट करने के दौरान शराब के ठेके के बाहर खड़े तीन लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दरअसल गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में चार गाड़ियों में सवार कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे और अपनी कारों से स्टंट कर रहे थे. ठेके के पास एक अन्य कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति भी खड़ा था, तभी एक कार से यह युवक स्टंट करते हुए आए और उनके पास ब्रेक लगाई, लेकिन कार घिसटती हुई उनसे टकरा गई और वह तीनों भी दूर जाकर गिरे. इस घटना में कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्नू व सुशील घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी.
प्रीतपाल सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम ने बताया कि पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है. जिस तरह से लोग स्टंट कर न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं उसे रोकने के लिए पुलिस को और अधिक सख्त होना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bhiwani Crime News, Car accident, Haryana policeFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 12:00 IST