दिल्ली के आसमान में दिखा एलियंस का यान! वायरल तस्वीर ने लोगों को चौंकाया जानें वजह

दिल्ली का एक शख्स आसमान में अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखकर चकित रह गया. उसके दोस्त ने ट्विटर पर यूएफओ की तस्वीर साझा की, जो तेजी से वायरल होने लगी. पोस्ट को देखने के बाद हजारों यूजर्स चकित रह गए. आसमन में दिखने वाली चीज अंतरिक्ष यान जैसी दिख रही थी. मानों एलियंस अपने यान से धरती पर आ रहे हों, लेकिन यह लोगों का भ्रम था. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है, कि एक पानी की टंकी लोगों अंतरिक्ष यान जैसी दिखने लगी.

दिल्ली के आसमान में दिखा एलियंस का यान! वायरल तस्वीर ने लोगों को चौंकाया जानें वजह
नई दिल्ली: दिल्ली का एक शख्स आसमान में अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (यूएफओ) देखकर चकित रह गया. उसके दोस्त ने ट्विटर पर यूएफओ की तस्वीर साझा की, जो तेजी से वायरल होने लगी. पोस्ट को देखने के बाद हजारों यूजर्स चकित रह गए. आसमन में दिखने वाली चीज अंतरिक्ष यान जैसी दिख रही थी. मानों एलियंस अपने यान से धरती पर आ रहे हों, लेकिन यह लोगों का भ्रम था. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है, कि एक पानी की टंकी लोगों को अंतरिक्ष यान जैसी दिखने लगी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे धुंध में एक पानी की टंकी ने यूएफओ का आकार ले लिया है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर किया गया, जो लिखते हैं कि मुझे यह तस्वीर अपने मित्र से प्रात हुई है.   ट्विटर यूजर ने अपने दोस्त के साथ चैट्स का एक स्क्रीनशॉट साझा किया. पहले उनका दोस्त कहता है, ‘पहली नजर में तो यह मुझे UFO लगा लेकिन ये तो पानी का टैंक निकला.’ text from a friend in delhi pic.twitter.com/UteRaiMIOi — Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) November 7, 2022 दिल्ली में फिर से खुलेंगे स्कूल और ‘वर्क फ्रॉम होम’ होगा खत्म? गोपाल राय ने सोमवार को बुलाई बैठक यह तस्वीर सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से वायरल होने लगी. 36,000 से अधिक लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा चुका है, और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने तस्वीर की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए और इसे फोटोशॉप्ड बताया है. कइयों ने दिल्ली की जहरीली हवा को जिम्मेदार ठहराया है. क्योंकि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली का प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया था, फिलहाल अब मामूली सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 339 से 354 हो गई है. (पीटीआई से इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: ALIENS, Delhi air pollution, Delhi AQIFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 12:00 IST