Chandra Grahan Timing in Bokaro: कार्तिक पूर्णिमा पर आज है चंद्र ग्रहण का योग 48 मिनट रहेगा असर जानें समय

Chandra Grahan Timings in bokaro: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज (8 नवंबर) लग रहा है. इस दौरान झारखंड के बोकारो में चंद्र ग्रहण का असर 48 मिनट तक रहेगा.

Chandra Grahan Timing in Bokaro: कार्तिक पूर्णिमा पर आज है चंद्र ग्रहण का योग 48 मिनट रहेगा असर जानें समय
रिपोर्ट: कैलाश कुमार बोकारो. साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज (8 नवंबर) लग रहा है. जबकि इसका असर बोकारो सहित पूरे झारखंड में देखने को मिलेगा. भारतीय समयानुसार, चंद्र ग्रहण दोपहर 2:39 बजे से शाम 6:19 बजे तक देखने को मिलेगा. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग समय में देखा जाएगा. जबकि बोकारो में चंद्र ग्रहण शाम 5.32 बजे से 6.19 बजे तक रहेगा. बोकारो में इसका असर करीब 48 मिनट दिखेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो गया. चंद्र ग्रहण के दौरान बोकारो के सभी मंदिरों के पट बंद हैं. बोकारो के जगन्नाथ मंदिर के पंडित मानस आचार्य महाराज ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना व आरती होती थी, लेकिन इस दिन चंद्र ग्रहण के कारण मंदिर के कपाट बंद हैं. जगन्नाथ मंदिर में सुबह 4:00 बजे पूजा व भोग लगाकर 5:00 बजे पट बंद कर दिए गा हैं. वहीं, ग्रहण खत्म होने के बाद शाम 7:30 बजे मंदिर के कपटा खुलेंगे. इसके बाद मंदिर को शुद्ध कर भगवान की पूजा व आरती की जाएगा. ऐसे लगता है चंद्र ग्रहण कोलकाता स्थित खगोल विज्ञान केंद्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूम रही है और चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर चक्कर काट रही है. इसी क्रम में एक समय ऐसा आता जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाती है और तीनों के एक सीध में होने के कारण चंद्रमा तक सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती, ऐसी घटना को चंद्र ग्रहण ​कहा जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bokaro news, Chandra Grahan, Lunar eclipseFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 11:57 IST