इस तारीख से शुरू UP कबड्डी लीग आपको भी मिल सकता है मौका जानें कैसे
इस तारीख से शुरू UP कबड्डी लीग आपको भी मिल सकता है मौका जानें कैसे
अगर आपको भी कबड्डी देखना अच्छा लगता है या फिर खेलने के शौकीन हैं और आपको कोई मंच नहीं मिल रहा है या फिर आप स्टेट और नेशनल लेवल पर कबड्डी खेलकर घर बैठे हैं, तो यह मंच आपके लिए है.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 21 स्थित इनडोर स्टेडियम में 11 से 25 जुलाई तक यूपी कबड्डी लीग का आयोजन होने जा रहा है. अगर आप भी इसमें अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आप यूपीकेएल की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यहां सभी नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. अगर आप फ्रेशर हैं, तो आपका पहले टेस्ट होगा. उसके बाद आपका सलेक्शन किया जाएगा. फिर आप अपना हुनर दिखा सकते हैं.
अगर आपको भी कबड्डी देखना अच्छा लगता है या फिर खेलने के शौकीन हैं और आपको कोई मंच नहीं मिल रहा है या फिर आप स्टेट और नेशनल लेवल पर कबड्डी खेलकर घर बैठे हैं, तो यह मंच आपके लिए है. आगामी 11 जुलाई से 25 जुलाई तक नोएडा सेक्टर 21 स्थित इनडोर नोएडा स्टेडियम में यूपी कबड्डी लीग होने जा रही है. इसमें खेलने के लिए इच्छुक खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले 10 जून को ग्रेनो के सरोवर होटल में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. अगर आप भी इस लीग में कबड्डी खेलना चाहते हैं, तो आप UPKL की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप 9818537219 पर कॉल करके अधिक जानकारी भी ले सकते हैं.
20 से ज्यादा शहरों में ट्रॉफी होगी प्रदर्शित
इस प्रोग्राम के बारे में संबंधित जानकारी यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव और यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह ने दी है. यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर राहुल चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कबड्डी खिलाड़ियों के लिए पेशेवर स्तर पर प्रदर्शन और अनुभव हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यूपीकेएल ट्रॉफी टूर 2024 की रूपरेखा भी तैयार की गई है, जिसके तहत 20-25 दिनों की अवधि में ट्रॉफी को यूपी के 20 से अधिक प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा, नोएडा जैसे शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा. यह कार्यक्रम युवाओं में कबड्डी के प्रति जागरूकता और उत्साह पैदा करने के लिए बनाया गया है.
Tags: Local18, Noida news, Pro Kabaddi News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 13:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed