यूपी का ये शहर हुआ पानी-पानी मौसम विभाग ने जारी किया घर से न निकलने का अलर्ट

अलीगढ़ प्रशासन ने बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. जनता से अपील की गई है कि बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें

यूपी का ये शहर हुआ पानी-पानी मौसम विभाग ने जारी किया घर से न निकलने का अलर्ट
अलीगढ़: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया है. निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसानों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गई है, क्योंकि खेतों में खड़ी धान और बाजरे की फसलें बिछ चुकी हैं. किसानों के मुताबिक, अब तक करीब 20% फसल बर्बाद हो चुकी है, और अगर बारिश यूं ही जारी रही, तो नुकसान और भी बढ़ सकता है. अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में जलभराव के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है. सेंटर पॉइंट, रामघाट रोड, सासनी गेट जैसे पॉश क्षेत्रों सहित कई वीवीआईपी इलाकों और मोहल्लों में पानी भर गया है. नगर निगम द्वारा किए गए जल निकासी के दावों के बावजूद, बारिश के दौरान किसी तरह के इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद, सुविधाओं के नाम पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जलभराव के चलते कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं. प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट अलीगढ़ प्रशासन ने बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. जनता से अपील की गई है कि बहुत जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकलें, और पेड़ों व बिजली के खंभों से दूरी बनाकर चलें. साथ ही, जिलाधिकारी विशाख जी ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. किसानों के लिए भारी संकट लगातार हो रही बारिश से न सिर्फ शहरवासी परेशान हैं, बल्कि किसानों के लिए भी यह बारिश बड़ी मुसीबत बनकर आई है. खेतों में खड़ी धान और बाजरे की फसलें बर्बाद हो रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन भी बारिश होने की संभावना है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. Tags: Heavy raifall, Local18FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed