बाजार में वर्दी में घूम रहा था शख्स लोगों ने पूछ लिया ID कार्ड और फिर

Maharajganj Latest News : महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाला के पास एक शख्स दरोगा की वर्दी में घूम रहा था. वह टेंपों चालकों पर रौब गांठ रहा था. लोगों को उसके हावभाव देखकर शक हुआ. पुलिस को सूचना दे दी. पूछताछ में हुआ ऐसा खुलासा कि सबके होश उड़ गए.

बाजार में वर्दी में घूम रहा था शख्स लोगों ने पूछ लिया ID कार्ड और फिर
महराजगंज. महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाला के पास एक फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फर्जी दरोगा वर्दी की धौंस दिखाकर टेंपों ड्राइवरों से जबरन वसूली कर रहा था. उसके हावभाव देखकर लोगों को शक हुआ. उन्होंने फर्जी दरोगा से आईडी कार्ड दिखाने को कहा. जब वह आईडी कार्ड नहीं दिखा पाया तो लोग गुस्से में आ गए. उन्होंने फर्जी दरोगा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक, जनपद मऊ का रहने वाला विनोद यादव यूपी पुलिस की वर्दी बैज स्टार लगाकर धानी ढाले पर पहुंचा और कुछ लोगों से रौब गांठने लगा. शक होने पर लोगों ने उससे आई कार्ड मांगा तो वह नहीं दिखा पाया. मामला बिगड़ते देख फर्जी दरोगा वहां से भागने लगा लेकिन लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. फरेंदा पुलिस ने कस्बा चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपी विनोद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला के साथ OYO होटल में पहुंचा युवक, जल्दी से बुक कराया कमरा, फिर जो हुआ, दौड़े-दौड़े आए ASP फर्जी दरोगा विनोद यादव मूल रूप से मऊ का रहने वाला है. फिलहाल वह गोरखपुर के पन्नेपुर में रहता था. वह खुद को फायरमैन बता रहा था. गिरफ्तार फर्जी दरोगा ने पुलिस को अपना मोबाइल नंबर बताया. पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया तो पता चला कि यह नंबर उसकी पत्नी अनुसुइया का है. पुलिस ने फर्जी दरोगा को हिरासत में ले लिया है. बुआ की लड़की ने किया फोन, 200 KM बाइक चलाकर मिलने पहुंचा युवक, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता पुलिस का कहना है कि महराजगंज एसपी सोमेन्द्र मीणा की ओर से वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. महराजगंज एएसपी आतिश कुमार सिंह और सीओ अनिरुद्ध कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई. फर्जी दरोगा विनोद कुमार यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी ग्राम पाण्डेयपुर अहिरवाती टोला थाना दोहरीघाट जिला मऊ हाल मुकाम राप्तीनगर फेज 4 ( गंगा टोला) थाना शाहपुर जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. Tags: Maharajganj News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 20:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed