बिजनेस में हुआ नुकसान तो शुरू की इस फल की खेती अब 1 एकड़ खेत से 3 लाख मुनाफा

नगदी फसलों में फल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. यूपी के बहराइच में बड़े पैमाने पर फल की खेती हो रही है. किसान फल की खेती से तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. आज हम बहराइच जिले के एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजनेस में नुकसान झेलने के बाद केला की खेती शुरू कर दी. इस किसान का नाम अशोक मौर्या है, जो पिछले कई सालों से केले की खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं. (रिपोर्टः बिन्नू बाल्मीकि)

बिजनेस में हुआ नुकसान तो शुरू की इस फल की खेती अब 1 एकड़ खेत से 3 लाख मुनाफा