रामलला पर हुई कुबेर की बारिश 20 किलो सोना समेत हुआ 55 अरब का चढ़ावा

Ram Temple Income: भारत के मंदिरों में तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्रप्रदेश की बीते एक साल की आय लगभग 1600 करोड़ रुपए है. ऐसे में राम मंदिर की आय बीते एक साल में मां वैष्णो देवी के बराबर पहुंच गई है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 55 अरब रुपए का दान प्राप्त हो चुका है.

रामलला पर हुई कुबेर की बारिश 20 किलो सोना समेत हुआ 55 अरब का चढ़ावा
अयोध्या: जब से प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं. तब से प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं और दिल खोलकर मंदिर निर्माण में दान दे रहे हैं. शायद यही वजह है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद कुछ ही सालों में राम मंदिर की सालाना कमाई देश के अन्य मंदिरों के बराबर पहुंच गई है. राम मंदिर की सालाना आय हुई 400 करोड़ रुपए राम भक्त देश दुनिया से अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं और दिल खोलकर प्रभु राम को दान भी दे रहे हैं. बीते वित्तीय साल की अगर बात की जाए तो प्रभु राम को 363 करोड़ का दान विभिन्न माध्यम से प्राप्त हुआ, जिसमें मिले ब्याज को मिला कर मंदिर की सालाना आय 400 करोड़ पहुंच गई है. 15 करोड़ रुपए विदेश से भी आए बता दें कि नवंबर 2019 को रामलाल के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आधारशिला रखी. जब से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ उसी दिन से राम भक्तों ने निधि समर्पित करना भी शुरू कर दिया था. पिछले 5 सालों में प्रभु राम को विभिन्न माध्यम से लगभग 55 अरब रुपए का दान भी प्राप्त हुआ है. जबकि 13 कुंतल चांदी और 20 किलो सोना भी मिला है. इतना ही नहीं पिछले एक साल में विदेश से भी प्रभु राम को लगभग 15 करोड़ रुपए का दान प्राप्त हुआ है. जानें देश के मंदिरों की आय अयोध्या के राम मंदिर के अलावा अगर बात करें देश के अन्य मंदिरों की तो तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्रप्रदेश में 1450-1613 करोड़ रुपए तथा पद्मनाभस्वामी मंदिर, केरल 650-700 करोड़ रुपए की आमदनी हुई. इसके अलावा स्वर्ण मंदिर पंजाब से 500 करोड़, वैष्णो देवी मंदिर जम्मू एंड कश्मीर से 400 करोड़ हुई है. इसके अलावा शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र से 400 करोड़ की आमदनी हुई. साथ ही जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा से 230-240 करोड़, श्री सिद्धि विनायक मंदिर महाराष्ट्र से 150 करोड़, अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली से 60-100 करोड़, सोमनाथ मंदिर गुजरात से 50-100 करोड़ रुपए की आमदनी हुई. अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर प्रोफेसर बोले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इकोनामिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अथवा अयोध्या की अर्थव्यवस्था पर लंबे समय से शोध कर रहे अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि देश के प्रमुख मंदिरों की सालाना आय की अगर बात की जाए तो सबसे आगे आंध्र प्रदेश का तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर है. इस मंदिर की सालाना आज लगभग 1600 करोड़ रुपए हुई है. मां वैष्णो देवी मंदिर की जानें आय यह दान के अलावा भी आय के अन्य माध्यम हैं. इसके साथ ही केरल की पदमा स्वामी मंदिर की आय भी सालाना लगभग 700 करोड़ रुपए है, तो वहीं, राम मंदिर की सालाना आय कुछ ही सालों में मां वैष्णो देवी और शिरडी साईं मंदिर के बराबर पहुंच गई है. राम मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी ने बताया वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि राम मंदिर में राम भक्त दर्शन पूजन करने के साथ-साथ दिल खोलकर दान भी देते हैं. राम जन्मभूमि सेवा केंद्र स्थित दान काउंटर पर दान समर्पित करते हैं. इसके अलावा राम भक्त कचहरी स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर भी दान देते हैं. मंदिर परिसर में भी दान पत्र बनाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से भी दान देते हैं. Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya News, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, Religion, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed