बाबा के राज में महिला टीचर की गुंडई! मासूम बच्चियों को बेरहमी से पीटा
बाबा के राज में महिला टीचर की गुंडई! मासूम बच्चियों को बेरहमी से पीटा
गोरखपुर- बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल, स्कूल की वार्डन पर छात्राओं की पिटाई का आरोप, खाने की खराब क्वालिटी की लेकर की थी शिकायत, वायरल वीडियो का बीएसए ने लिया संज्ञान,जांच के बाद वार्डन की संविदा समाप्त करने की संस्तुति, खजनी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मामला, न्यूज़ 18 वायरल वीडियो की नहीं करता पुष्टि
हाइलाइट्स गोरखपुर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की महिला वार्डन ने बच्चियों को पीटा. वीडियो वायरल होने पर आरोपी महिला वार्डन के खिलाफ एक्शन.
गोरखपुरः एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा और सरकारी छात्रावासों में बेहतर माहौल मुहैया कराने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं दूसरी तरफ कभी अधिकारी तो कभी शिक्षक इन कोशिशों में पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला गोरखपुर जिले के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का है, जहां महिला वार्डन ने छात्राओं की पिटाई कर दी. बच्चियों का कसूर बस इतना था कि उन्होंने खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की, जिसके बाद महिला वार्डन आग बबूला हो गई.
स्कूल के अंदर छात्राओं की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में वार्डन द्वारा छात्राओं की पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है की छात्राओं का आरोप है कि उन्हें डाइट चार्ट के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है, जो खाना दिया जाता है उसकी क्वालिटी खराब होती है. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो वार्डेन ने उनकी डंडे से पिटाई की. इस बीच किसी छात्रा ने पिटाई का वीडियो बना लिया.
हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने जांच का आदेश दिया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए ने आरोपी वार्डन की संविदा समाप्त करने की संस्तुति कर दी है. गौरतलब है की वायरल वीडियो जिले के खजनी में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय है. यहां कक्षा छह से आठ तक लगभग 100 छात्राएं पढ़ती हैं। ये एक आवासीय विद्यालय है. यहां पर कमजोर वर्ग की छात्राओं का ही एडमिशन होता है.
इस विद्यालय का वीडियो सामने आया था, जिसमें वार्डेन एक छात्रा की डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रही है. हालांकि ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के साथ ही बीएसए ने आरोपी वार्डन की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई का आदेश दिया है.
Tags: Gorakhpur newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed