कन्या भोज में कम पड़ रही है एक कन्या बच्ची को तैयार करके ले गया पड़ोसी
कन्या भोज में कम पड़ रही है एक कन्या बच्ची को तैयार करके ले गया पड़ोसी
Mainpuri Latest News: मैनपुरी में सोमवार सुबह बाइक सवार उदयवीर सिंह के घर आकर रुका. उसने उदयवीर से कहा कि वह नगला वरी का रहने वाला है. उनके पिता राजेश को जानता है. घर पर कन्या भोज करा रहा हूं. एक कन्या कम पड़ रही है. इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को ले जाने के लिए कहा और बच्ची को लेकर चला गया.
रिपोर्टः देवेंद्र चौहान
मैनपुरीः मैनपुरी में सोमवार को कन्या भोज के निमंत्रण पर अपनी बच्ची को भेजना मां-बाप के लिए भारी पड़ गया. दरअसल, पड़ोस में रहने वाले के साथ दूसरे गांव का अन्य व्यक्ति आया. दोनों कहा कि कन्या भोज में एक कन्या कम पड़ रही है. बिटिया को भेज दो. माता-पिता ने 9 साल की बच्ची को भेज दिया. अब 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल पाया है. अपहरण की आशंका जताई जा रही है.
मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव का है. यहां सोमवार सुबह बाइक पर सवार होकर गांव का ही रहने वाला उदयवीर सिंह के घर आकर रुका. उसने उदयवीर से कहा कि वह नगला वरी का रहने वाला है. उनके पिता राजेश को जानता है. घर पर कन्या भोज करा रहा हूं. एक कन्या कम पड़ रही है. बाइक से आए व्यक्ति की बात सुनकर उदयवीर की पत्नी सोनम ने पड़ोस की रहने वाले अजमेरी की 9 साल की बेटी की बता कही. इसके बाद पड़ोसी की बेटी सपना को तैयार कर दिया.
यह भी पढ़ेंः ‘हम तुलसीदास की तरह गंवार…’ पं. प्रदीप मिश्रा का राधा रानी के बाद एक और विवादित बयान, मच गया बवाल
बाइक से आया व्यक्ति और उदयवीर सपना को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. काफी समय बीतने के बाद भी जब बच्ची घर वापस नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए. अनहोनी की आशंका के बीच तलाश शुरू की गई. परिजन को आशंका है कि बाइक से आया शख्स बच्ची का अपहरण कर ले गया है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर जानकारी ली.
नगला वरी में भी बाइक सवार व बच्ची को ढूंढा गया, लेकिन कहीं पता नहीं लग सका. स्वाट टीम को भी बच्ची की तलाश में लगाया गया है. बच्ची के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची लापता हुई है. उसकी तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है. सीसीटीवी जांचे जा रहे हैं. पड़ोसी उदयवीर व पत्नी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही बच्ची को सकुशल ढूंढ निकालेंगे.
Tags: Mainpuri News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed