अरबों हड़पने की साजिश हायर किए गुंडे ऐसे हुआ रंगदारी गैंग का पर्दाफाश

Rae Bareli News: रायबरेली में रंगदारों का ऐसा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसने रंगदारी वसूलने के लिए तीन चोरों को हायर किया. आऊटसोर्स किये गए बदमाशों का बैक ग्राउंड चोरी रहा है. यही वजह रही कि रंगदारी के लिए आऊटसोर्स किये गए बदमाश यहां भी चोरियों को अंजाम देने लगे. पुलिस चोरी कि घटनाओं को वर्क आऊट कर रही थी. उसी दौरान यह रंगदारी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

अरबों हड़पने की साजिश हायर किए गुंडे ऐसे हुआ रंगदारी गैंग का पर्दाफाश
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां रंगदारी वसूलने के लिए बदमाशों को आउटसोर्स किया गया था. यह मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसने रंगदारी वसूलने के लिए चोरों को किराए पर रखा था. इस गैंग के सदस्यों का मुख्य उद्देश्य अरबों रुपये की जमीन हड़पना था. मामले की शुरुआत तब हुई जब रजवापुर गांव में सूरज यादव नाम के एक युवक को चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह मामला सिर्फ चोरी तक सीमित नहीं था. बल्कि अरबों रुपये की संपत्ति को लेकर की गई एक बड़ी साजिश थी. रायबरेली के नीरज पाण्डेय और सूरज यादव को पता चला कि लखनऊ में यश इंफ्राबिल्ट के मालिक मित्तल दंपत्ति की मौत के बाद उनकी संपत्ति का अधिकार उनके ड्राइवर नंदकिशोर कश्यप के पास है. कैसे हुई साजिश? नीरज पाण्डेय, सूरज यादव और उनके सहयोगी प्रथमेश ने उन्नाव के शातिर चोर शिवम और हंसराज को आउटसोर्स पर लेकर गैंग बनाया और नंदकिशोर को किडनैप कर लिया. नंदकिशोर से उन्होंने 18 बीघे जमीन उनके क्लाइंट के नाम ट्रांसफर करने की मांग की, और उसे 10 लाख रुपये का चेक दिया. जब लखनऊ में नंदकिशोर को किडनैप कर यह डील की जा रही थी, तभी रायबरेली में आउटसोर्स किए गए चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे थे. पुलिस की कार्रवाई गुरबक्शगंज पुलिस इन चोरियों की जांच कर रही थी और इसी दौरान उन्होंने आउटसोर्स किए गए चोरों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. हालांकि, गैंग का सरगना नीरज पाण्डेय अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रायबरेली के एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. उन्होंने गुरबक्शगंज और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. गैंग का एक फरार अपराधी भी है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. संजीव सिन्हा ने बताया कि गैंग के सरगना ने इन बदमाशों को आउटसोर्स पर रखा था, ताकि वे रंगदारी वसूलने का काम कर सकें. Tags: Local18, Raebareilly NewsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed