नाम से चर्चा में आई BJP की सोनिया गांधी किसने दी करारी हार

Kerala Sonia Gandhi Lose Election: केरल के मुन्नार के नल्लाथन्नी वार्ड से भाजपा उम्मीदवार सोनिया गांधी स्थानीय निकाय चुनाव हार गईं. नाम की वजह से देशभर में चर्चा में रहीं सोनिया गांधी को LDF उम्मीदवार वलारमती ने मात दी. कांग्रेस पृष्ठभूमि वाले परिवार में जन्मी सोनिया गांधी शादी के बाद भाजपा में शामिल हुई थीं. यह चुनावी हार नाम, विरासत और राजनीति के दिलचस्प टकराव की कहानी बन गई. इस खबर के बारे में डिटेल में.

नाम से चर्चा में आई BJP की सोनिया गांधी किसने दी करारी हार