अपनी मोहब्बत से शादी करने के लिए विधायक ने 10 साल किया इंतजार रचाई शादी
BJP MLA love story: दाहोद के BJP विधायक कनैयालाल किशोरी ने 10 साल तक परिवार को मनाने के बाद अपनी प्रेमिका सुमित्रा से समूह विवाह में शादी की. उन्होंने समाज को संदेश दिया कि परंपरा निभाते हुए भी प्यार को मंज़िल दी जा सकती है.
