केंद्रीय मंत्री नरायण राणे ने सीएम से मांगा इस्तीफा कहा-24 घंटे में साफ होगी तस्वीर
केंद्रीय मंत्री नरायण राणे ने सीएम से मांगा इस्तीफा कहा-24 घंटे में साफ होगी तस्वीर
Narayan Rane said CM should resign: कभी शिवसेना के कद्दावर नेता रहे और अब बीजेपी के नेता केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए. राणे ने कहा, उद्धव ठाकरे के पास विधानसभा में पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है.
मुंबई. महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफान के बीच महाराष्ट्र से जुड़े कई नेताओं ने बयान दिए हैं. इस बीच कभी शिवसेना में कद्दावर नेता रहे और अब भाजपा नेता बने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे चुटकी लेते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे के पास बहुमत नहीं है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति साफ हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग करते हुए दावा किया कि उन्हें विधानसभा में पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है. सूरत में डेरा जमाए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के 25 विधायकों के साथ बागी हो जाने के बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच नारायण राणे ने यह टिप्पणी की है.
उद्धव ठाकरे ने शिंदे के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया
राणे ने कहा कि शिंदे ने शिवसेना से अलग होने का उचित निर्णय लिया है. कभी शिवसेना के कद्दावर नेता रहे राणे ने कहा, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे के साथ पार्टी में सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया. उद्धव के बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य और उनके चचेरे भाई वरुण सरदेसाई भी शिंदे के नियंत्रण वाले शहरी विकास विभाग में दखल दे रहे थे. इसलिए, उनके लिए शिवसेना छोड़ना सही फैसला है.
अगले 24 घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी
नाराण राणे ने कहा कि अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र में तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि ठाकरे द्वारा मंगलवार को मुंबई में उनके आधिकारिक आवास वर्षा में बुलाई गई बैठक में शिवसेना के केवल 11 विधायक मौजूद थे. बागी नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में 35 विधायक बताए जा रहे हैं. शिवसेना के पास कुल विधायकों की संख्या 55 है. यानी अगर बागी विधायक ने अपना फैसला नहीं बदला तो शिवसेना में दो फाड़ होना तय है क्योंकि उस स्थिति में 20 विधायक ही साथ रह जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Maharashtra, NCP, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 21:35 IST