आपके मोबाइल पर भी आया ये मैसेज तुरंत डिलीट करें लिंक पर क्लिक ना करें

आयकर रिफंड के नाम पर हाईटेक ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बारे में आईटी डिपार्टमेंट और साइबर पुलिस ने टैक्सपेयर्स को सतर्क किया है.

आपके मोबाइल पर भी आया ये मैसेज तुरंत डिलीट करें लिंक पर क्लिक ना करें
नई दिल्ली. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख निकल चुकी है. देशभर में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईटीआर भरा है. अब इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी का खेल शुरू हो गया है. ऐसे में उन तमाम टैक्सपेयर्स को सतर्क रहने की जरूरत है जिन्होंने आईटीआर दाखिल किया है. आयकर रिफंड के नाम पर हाईटेक ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं. साइबर ठग, टैक्सपेयर्स के मोबाइल पर फर्जी आयकर रिफंड का मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेज में आयकर रिफंड की रकम जारी करने के लिए यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है. टैक्सपेयर्स द्वारा इस फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा रहा हैं. आयकर विभाग ने करोड़ों टैक्सपेयर्स को साइबर ठगों की इस जालसाजी से सावधान किया है. ये भी पढ़ें- दो बैंक में अकाउंट रखने पर लगेगा कड़ा जुर्माना… सरकार तक पहुंचा मैसेज तो दिया ये जवाब आईटी विभाग का अलर्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आयकर रिफंड के नाम पर किसी तरह की लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है, साथ ही किसी भी सूरत में मोबाइल पर आए ओटीपी, पैन कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा नहीं करने को कहा है. वहीं, साइबर सेल ने भी आईटीआर के नाम पर आ रहे इस तरह के मैसेज को लेकर लोगों को आगाह किया है. साइबर क्राइम पुलिस ने कहा कि इस तरह के मैसेज बैंक धोखाधड़ी के नए हथकंडे हैं इसलिए आप सावधान रहें और अपने परिचितों को भी सतर्क करें. Tags: Business news, Income tax latest news, ITR filingFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 07:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed