राजभवन आएं चेक करें गोला बारूद कहां है न मिले तो माफी मांगो फंस गए TMC MP

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले प्रदेश में चुनाव आयोग ने SIR के तहत वोटर लिस्‍ट को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. ममता बनर्जी सरकार शुरुआत से ही इसके विरोध में रही है. अब सीएम ममता की पार्टी TMC के सांसद कल्‍याण बनर्जी ने ऐसी बात कही दी है, जिससे राजभवन के साथ तनाव फिर से बढ़ गया है.

राजभवन आएं चेक करें गोला बारूद कहां है न मिले तो माफी मांगो फंस गए TMC MP