ऑटो चलाकर रात में घर लौटा पिता दरवाजा खोलते ही छूट गए पसीने
ऑटो चलाकर रात में घर लौटा पिता दरवाजा खोलते ही छूट गए पसीने
Double Murder: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु देश की टेक्नोलॉजिकल कैपिटल के नाम से मशहूर है. कई बार यहां भी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे शहर के साथ ही अन्य लोग भी सहम गए हैं.
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डबल मर्डर की घटना से हर तरफ सनसनी फैल गई है. परिजन, आमलोग और पुलिस भी सकते में है. एक ही कमरे में दो शव मिलने से हर कोई भौंचक्का रह गया. पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि यह क्या हुआ, बाद में मृतकों के पिता ने अपनी ही पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. दरअसल, दो नाबालिग भाई-बहन अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि शुभम और सिया की कथित तौर पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई.
मृतक बच्चों के पिता सुनील कुमार साहू ने पत्नी ममता पर ‘वैवाहिक विवाद के कारण बच्चों की हत्या’ करने का आरोप लगाया है. झारखंड के रहने वाले 30 वर्षीय ऑटो चालक सुनील साहू ने गुरुवार रात करीब 9.30 बजे सुब्रमण्यपुरा में अपने घर लौटने पर अपने बच्चों के शव देखे. इससे वह सदमे में आ गए. उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. इसके बावजूद उन्होंने तुरंत अपने बच्चों और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया.
17 दिन, 70 हजार… चाचा-भतीजे की दिवाली पर क्यों हुई हत्या? अगर नहीं करते ये गलती तो बच जाते, DCP का खुलासा
घटन के वक्त में घर में थी बच्चों की मां
सुनील साहू ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनकी पत्नी अपने वैवाहिक जीवन में चल रहे विवादों के कारण निराश और उदास थी. सुनील साहू ने आरोप लगाया कि इसी के चलते उनक पत्नी ममता ने बच्चों की हत्या कर दी. हालांकि, ममता ने इस जघन्य अपराध में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है. दूसरी तरफ, पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान वह घर पर थी.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि हुई है कि घटना के समय पिता घर में मौजूद नहीं था. DCP (साउथ) लोकेश बी जगलसर ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई. हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है, इस बारे में माता-पिता दोनों की ओर से परस्पर विरोधी दावे हैं. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
डीसीपी ने कहा कि बच्चों की मां (जिसकी गर्दन पर मामूली चोट है) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी इसकी जांच की जानी है कि महिला को चोट खुद लगी है या किसी अन्य व्यक्ति ने लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या वैवाहिक विवाद से जुड़ी हो सकती है, जिसके बारे में पड़ोसियों और रिश्तेदारों को पता था. हालांकि, जांच जारी है और सभी दावों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस घटना की आगे की जांच के लिए तकनीकी और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि मां अभी भी अस्पताल में भर्ती है.
Tags: Crime News, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 21:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed