कहीं आप न हो जाएं Digital Arrest! गिरोह ने ठगे ₹115 करोड़ जांच हुईं तो
कहीं आप न हो जाएं Digital Arrest! गिरोह ने ठगे ₹115 करोड़ जांच हुईं तो
Digital Arrest gang: डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.15 करोड़ रुपये ठगने वाले राजस्थान के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 11 लाख रुपये जब्त किए और 63 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज कर दिए.
राजस्थान: साइबर क्राइम की टीम ने राजस्थान के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे. अहमदाबाद के एक वरिष्ठ नागरिक से इस गिरोह ने धमकी देकर 1 करोड़ 15 लाख रुपये ठग लिए थे. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपये जब्त कर लिए हैं और 63 लाख रुपये बैंक खाते में फ्रीज कर दिए हैं.
ठगी का नया तरीका
हाल ही में डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे ठगने के कई मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद के साइबर क्राइम विभाग को एक ऐसा मामला मिला, जिसमें वरिष्ठ नागरिक को धमकाकर 1 करोड़ 15 लाख रुपये वसूले गए. शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम ने गहन जांच शुरू की. इसके बाद राजस्थान के तीन आरोपियों – शिवराज जाट, कमलेश कुमार बिश्नोई और नाथूराम जाट को गिरफ्तार किया गया.
जांच में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस की जांच में पता चला कि ठगी की रकम आरोपी शिवराज जाट के बैंक खाते में जमा की गई थी. इसके अलावा, आरोपियों ने गुजरात के कई जिलों में बैंक खाते खुलवाए थे, जिनका उपयोग ठगी के पैसे को जमा करने के लिए किया जाता था. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह का असली मास्टरमाइंड कौन है और इसके तार कहां तक जुड़े हुए हैं.
कैसे होती थी ठगी?
आरोपी व्हाट्सएप कॉल करके खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर शिकायतकर्ता से बात करते थे. उन्होंने शिकायतकर्ता को यह कहा कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करके एक पार्सल भेजा गया है, जिसमें 16 पासपोर्ट, 58 एटीएम कार्ड और 140 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुए हैं. इसके आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है और कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.
शिकायतकर्ता को धमकाया गया कि अगर वह जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें इस केस में फंसा दिया जाएगा. फिर उनसे वीडियो कॉल पर बैंक बैलेंस की जानकारी मांगी गई और कथित तौर पर सत्यापन के लिए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया. इस तरह डर का फायदा उठाकर आरोपियों ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये ठग लिए.
पुलिस का कड़ा कदम
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे 11 लाख रुपये नकद बरामद किए. साथ ही 63 लाख 60 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज कर दिए. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट: रुतविज सोनी
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 21:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed