सेना के थियेटर कमांड पर खुलकर बोले एयरफोर्स चीफ जानिए क्या है थियेटर कमांड

THEATRE COMMAND: चीन अमेरिका जैसे बडे देश भी सेना के बेहतर तालमेंल के लिए थियेटर पद्धति पर है. चीन ने तो हाल ही में अपने सात कमॉड को पाँच थियेटर कमॉड में बदल दिया है ताकि रिसोर्सेज़ का बेहतर इसेतमाल किया जा सके. अब भारतीय सेना भी आने वाले दिनों में बेहतर तालमेल से काम करने के लिए थियेटर कमॉड की भूमिका में दिखेगी. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थियेटर कमांड बनाए जाने का एलान किया था तो बीजेपी ने 2024 के संकल्प पत्र में भी थियेटर कमांड का जिक्र था.

सेना के थियेटर कमांड पर खुलकर बोले एयरफोर्स चीफ जानिए क्या है थियेटर कमांड