वो महाराजा जो जमकर शैंपेन पीता फिर डांसर्स के साथ नाचता कविताएं भी पढ़ता

ये महाराजा कपूरथला जगतजीत सिंह की कहानी है. जिनका समय 1872 से 1949 तक का था. वह नशे में वे फ़्रेंच भाषा में कविताएं पढ़ते और पेरिस से आई नर्तकियों के साथ नाचते थे. यूरोप-प्रेमी महाराजा जगतजीत सिंह की शराबखोरी के कई रोचक किस्से हैं.

वो महाराजा जो जमकर शैंपेन पीता फिर डांसर्स के साथ नाचता कविताएं भी पढ़ता