धू-धू कर जल रहे जहाज में क्या भरा था आ गई एक-एक डिटेल
CONTAINER SHIP BLAST NEWS: "वयं रक्षामह" (हम रक्षा करते हैं) के आदर्श वाक्य के साथ कोस्ट गार्ड भारतीय समुद्री सीमा की रक्षा में जुटी है. सोमवार को फिर से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कोच्चि के पास राहत बचाव के काम में जुट गई. इस बार फिर से एक घटना कंटेनर शिप के साथ घटी. डिस्ट्रेस कॉल सिंगापुर फ्लैग्ड कंटेनर वेसेल वॉन हाई 503 (WAN HAI 503) से की गई. इस वेसेल में एक जोरदार ब्लास्ट के बाद आग लग गई थी.
