J&K-आतंकियों ने पूर्व BJP सरपंच को गोलियों से किया छलनी तबरेज-फरहा पर भी हमला

दक्षिण कश्मीर के बारामूला में लोकसभा चुनाव से महज 2 दिन पहले आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आतंकियों ने एक तरफ भाजपा के एक पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद को गोलियां से छलनी कर दिया, वहीं जयपुर से पहलगाम घूमने आए पति-पत्नी तबरेज और फरहा को गोली मारकर घायल कर दिया.

J&K-आतंकियों ने पूर्व BJP सरपंच को गोलियों से किया छलनी तबरेज-फरहा पर भी हमला
बारामूला. दक्षिण कश्मीर के बारामूला में लोकसभा चुनाव से महज 2 दिन पहले आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आतंकियों ने शनिवार रात यहां दो जगहों पर हमले किए. इनमें से एक हमला शोपियां के हिरपोरा इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने भाजपा के एक पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद को गोलियां से छलनी कर दिया. वहीं दूसरे हमला अनंतनाग के पहलगाम इलाके में किया गया, जहां आतंकियों ने जयपुर के रहने वाले एक पर्यटक पति-पत्नी तबरेज़ और फरहा पर गोली मारकर घायल कर दिया. ये दोनों पहलगाम में एक खुले टूरिस्ट स्पॉट पर टेंट में रुके थे और वो टेंट में बाहर आए तो आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दी. इस हमले में तबरेज़ की हालत गंभीर है, जबकि फरहा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें- ‘बिभव कुमार ने फॉर्मेट कर दिया फोन, CCTV डेटा भी डिलीट…’ कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दी 5 दिन की कस्टडी कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर की रहने वाली महिला फराह और उनके पति तबरेज पर फायरिंग करके घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.’ अधिकारियों ने इसके साथ ही बताया कि आधे घंटे के भीतर एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने रात लगभग 10:30 बजे शोपियां के हिरपोरा में पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर संसदीय चुनाव के लिए प्रचार जारी है. बारामूला में आम चुनाव के पांचवें दौर में 20 मई को मतदान होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने हमलों की निंदा की. Tags: Kashmir news, Terrorist attackFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 07:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed