Womens Asia Cup 2022: शनिवार से हो रहा है महिला एशिया कप का आगाज ये रहा भारत का पूरा शेड्यूल
Womens Asia Cup 2022: शनिवार से हो रहा है महिला एशिया कप का आगाज ये रहा भारत का पूरा शेड्यूल
महिला एशिया कप टी20 में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. इस टूर्नामेंट को भारत ने सबसे ज्यादा 6 बार अपने नाम किया है. भारत के अलावा केवल बांग्लादेश ही एक मात्र टीम है जिसने इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाबी पाई है.
हाइलाइट्स1 अक्टूबर से हो रहा है महिला एशिया कप का आगाजभारत ने सबसे ज्यादा 6 बार जीता है यह खिताब7 अक्टूबर को पाकिस्तान से भारत का मुकाबला
नई दिल्ली. इंग्लैंड के दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर वापस लौटी भारतीय टीम एशिया कप में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी. 1 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है और आगाज भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी. बांग्लादेश को इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा मिला है. पिछली बार भारत को फाइनल में हराकर टीम ने इतिहास रचते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.
महिला एशिया कप टी20 में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. इस टूर्नामेंट को भारत ने सबसे ज्यादा 6 बार अपने नाम किया है. भारत के अलावा केवल बांग्लादेश ही एक मात्र टीम है जिसने इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाबी पाई है. टूर्नामेंट भारत एक बार फिर से इस पर अपना कब्जा जमाना चाहेगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 1 अक्टूबर से खेलने उतरेगी लेकिन सबकी नजर 7 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले पर रहेगी. चलिए जान लेते हैं भारत का इस टूर्नामेंट में कार्यक्रम.
एशिया कप में भारतीय टीम का कार्यक्रम
1 अक्टूबर- भारत बनाम श्रीलंका
3 अक्टूबर- भारत बनाम मलेशिया
4 अक्टूबर- भारत बनाम यूएई
7 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
8 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश
10 अक्टूबर- भारत बनाम थाईलैंड
सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, सबभिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे।
स्टैंड बाय खिलाड़ी-तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 07:26 IST