Agniveer Vayu Recruitment: 4 दिन में 1 लाख से ज़्यादा युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन जानें भर्ती से जुड़ी सारी अहम बातें
Agniveer Vayu Recruitment: 4 दिन में 1 लाख से ज़्यादा युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन जानें भर्ती से जुड़ी सारी अहम बातें
Agniveer Vayu Recruitment: अग्निवीर वायु भर्ती की परीक्षा 24 से 31 जुलाई तक विभिन्न शहरों के 250 केंद्रों पर ऑनलाइन होंगे. फिर दूसरे चरण के लिए 10 अगस्त से अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे जाएंगे.
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम भर्ती के तहत 4 दिन में 1 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल कुल 3 हज़ार अग्निवीर वायु की भर्ती होनी है. जानकारी के मुताबिक, 27 जून शाम 5 बजे तक तक़रीबन 1 लाख 11 हज़ार अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पहले चरण में रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे जो कि 5 जुलाई तक होंगे. इसके बाद 24 से 31 जुलाई तक विभिन्न शहरों के 250 केंद्रों पर ऑनलाइन स्टार एग्जाम होंगे. फिर दूसरे चरण के लिए 10 अगस्त से अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे जाएंगे.
अग्निवीर वायु भर्ती का दूसरा चरण अग्निवीर-वायु सेलेक्शन सेंटर्स में ही आयोजित किये जाएंगे. जहां 21 से 28 अगस्त तक फेज़ टू की प्रक्रिया और फिर 29 अगस्त से 8 नवंबर तक मेडिकल जांच होगी. इसके बाद शुरू होगी रिजल्ट और इनरोलमेंट की प्रक्रिया. 1 दिसम्बर 2022 को सफल अभ्यर्थियों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी. फिर 11 दिसम्बर 2022 को इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर जारी किया जाएगा. इनरोलमेंट कराने की अवधि 22 से 29 दिसम्बर 2022 रखी गई है और आखिर में 30 दिसम्बर 2022 से कोर्स शुरू कर दिया जाएगा.
अग्निवीर वायु की भर्ती से जुड़ी अहम जानकारी:
* पहले चरण में रजिस्ट्रेशन 24 जून को शुरू हुए थे जो कि 5 जुलाई तक होंगे
* 24 से 31 जुलाई को ऑनलाइन स्टार एग्जाम (250 केंद्रों पर)
* 10 अगस्त – दूसरे चरण के लिए कॉल लैटर
दूसरा चरण (अग्निवीर-वायु सेलेक्शन सेंटर्स में)
21 अगस्त-28 अगस्त – फेज़ टू
29 अगस्त-8 नबम्बर – मेडिकल
रिजल्ट और इनरोलमेंट
1 दिसम्बर 2022 – प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट
11 दिसम्बर 2022 – इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर
22-29 दिसम्बर 2022 – इनरोलमेंट पीरियड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Indian air forceFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 18:38 IST