बारिश के पानी को लेकर विवाद में 2 महिलाओं पर पड़ोसियों ने किया चाकू से हमला
बारिश के पानी को लेकर विवाद में 2 महिलाओं पर पड़ोसियों ने किया चाकू से हमला
Crime News: सदर अस्पताल में भर्ती दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि सिर में अधिक चोट लगने और ब्लड निकलने के कारण महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वारदात के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मामूली विवाद में पड़ोसियों ने 2 महिलाओं पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारिश का पानी बहाने को लेकर विवाद हो गया था. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की 2 महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि खून अधिक बहने से हालत ज्यादा बिगड़ गई है.
जानकारी के अनुसार, चाकूबाजी की यह घटना गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव की है. बारिश का पानी बहाने के विवाद में महिलाओं पर हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया गया. घायल महिला सुगांति देवी और सुशीला कुंवर ने बताया कि बारिश का पानी छात और दरवाजे पर जमा हुआ था. बुधवार की रात पानी बहाने को लेकर पड़ोस के लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि जब ये दोनों महिलाएं बीच-बचाव करने के लिए गईं तो उनपर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जहानाबाद में चाकूबाजी, रंगदारी मांगने पहुंचे 6 बदमाशों ने 2 लोगों पर किया हमला
सदर अस्पताल में भर्ती दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि सिर में अधिक चोट लगने और ब्लड निकलने के कारण महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वारदात के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में घायल महिलाओं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश में छापामारी तेज कर दी है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 09:44 IST