इस बड़े मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोडपारंपरिक भारतीय कपड़ों में ही जा सकेंगे
इस बड़े मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोडपारंपरिक भारतीय कपड़ों में ही जा सकेंगे
Sringeri Sharada Temple: कर्नाटक के श्रृंगेरी स्थित शारदम्बा मंदिर ने 15 अगस्त से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड संबंधी नियम लागू किया है.
चिकमगलुरू. कर्नाटक के श्रृंगेरी स्थित शारदम्बा मंदिर ने 15 अगस्त से मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड संबंधी नियम लागू किया है. मंदिर प्रशासन के एक बयान के अनुसार मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों को केवल पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने की अनुमति होगी. इसमें स्पष्ट किया गया है कि श्रद्धालुओं को श्रृंगेरी शारदा मंदिर और तुंगा नदी के पार स्थित शंकराचार्य गुरु के मठ में जाते समय पारंपरिक भारतीय पोशाक पहननी होगी.
परिधान संबंधी नियमों का पालन नहीं करने वालों को अर्ध मंडपम के बाहर से ही भगवान के दर्शन करने की अनुमति होगी. उन्हें गर्भगृह और आंतरिक परिक्रमा तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी. मंदिर में आने वाले सभी भक्तों पर परिधान संबंधी यह नियम 15 अगस्त से सख्ती से लागू होगा.
इसमें कहा गया है कि निर्धारित परिधान में पुरुषों के लिए धोती और अंगवस्त्रम और महिलाओं के लिए साड़ी-ब्लाउज, सलवार-दुपट्टा शामिल है. यह ड्रेस कोड पहले श्री मठ के गुरुनिवास में पद पूजा और गुरु दर्शन के दौरान लागू किया गया था. हालांकि, 15 अगस्त से यह मंदिर में आने वाले सभी भक्तों पर सख्ती से लागू होगा.
जिंदगी बचाने का जज्बा! घने जंगल, उफनती नदी…गांववाले कर रहे थे दवा का इंतजार, 5 घंटे में लांघ दी 16KM की दूरी
ड्रेस कोड लागू करने का सोशल मीडिया पर सकारात्मक स्वागत हुआ है, जिसमें प्रवासी भक्तों ने इसका समर्थन किया है. कई लोगों ने देखा है कि कुछ आगंतुक अनुचित तरीके से कपड़े पहनते हैं, जिससे मंदिर परिसर पूजा स्थल की तुलना में पर्यटक स्थल की तरह अधिक लगता है.
Tags: Karnataka, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 07:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed