Shraddha Murder Case: कौन हैं पूनम ब‍िड़लान जिसने अफताब को लेकर क‍िए चौकाने वाले दावे पढ़ें हर एक ड‍िटेल

Shraddha Walkar Murder Case Latest Update: पूनम ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में यह दावा किया है कि आफताब श्रद्धा को भी नॉनवेज खाने के लिए मजबूर करता था. जब वह इनकार करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अब तक मुम्बई में 14 लोगों के बयान तो दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.

Shraddha Murder Case: कौन हैं पूनम ब‍िड़लान जिसने अफताब को लेकर क‍िए चौकाने वाले दावे पढ़ें हर एक ड‍िटेल
हाइलाइट्स पूनम ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में यह दावा किया है कि आफताब श्रद्धा को भी नॉनवेज खाने के लिए मजबूर करता था. तुलिंज पुलिस स्टेशन के सूत्रों की माने तो 2020 में श्रद्धा ने शिकायत जरूर दर्ज की थी, लेकिन दूसरे दिन उसने उसे वापस ले लिया था. श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को द‍िल्‍ली की न‍िचली अदालत ने तीसरी बार पुल‍िस र‍िमांड पर भेज द‍िया है. इस मामले में द‍िल्‍ली पुलिस की टीम मुंबई में है और कई लोगों से इस केस के स‍िलस‍िले में पूछताछ कर रही है. अब इस केस में एक मह‍िला सामने आई हैं और उन्‍होंने केस से संबंध‍ित कई अहम और चौकाने वाले दावे क‍िए हैं. वसई पुल‍िस सूत्रों के मुताब‍िक, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को दिए अपने बयान में कई अहम और चौकाने वाले दावे किए हैं. सूत्रों को माने तो पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को यह बयान दिया है कि मुंबई में रहने के दौरान आफताब की मारपीट से परेशान होकर श्रद्धा ने उनसे तीन बार मदद मांगी थी. पूनम ने ही नवंबर 2020 में गॉडविन और राहुल राय को श्रद्धा के साथ आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए नालासोपारा के तुलिंज पुलिस स्टेशन भेजा था. पूनम के बयान के मुताबिक, इस मामले में अगले दिन आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी थी. श्रद्धा एफआईआर करने के लिए तैयार थी, लेकिन आफताब के माता-पिता के दबाव में आकर बाद में उसने एफआईआर करने से मना कर दिया था और शिकायत वापस ले ली थी. पूनम ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में यह दावा किया है कि आफताब श्रद्धा को भी नॉनवेज खाने के लिए मजबूर करता था. जब वह इनकार करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अब तक मुम्बई में 14 लोगों के बयान तो दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. तुलिंज पुलिस स्टेशन के सूत्रों की मानें तो 2020 में श्रद्धा ने शिकायत जरूर दर्ज की थी, लेकिन दूसरे दिन उसने उसे वापस ले लिया था. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली में डेंगू का कहर, अब तक 3 हजार से अधिक मामले आए सामने, चिकनगुनिया का भी बढ़ा प्रकोप श्रद्धा हत्याकांड : पूनावाला के वकील ने कहा, पुलिस रिमांड बढ़ाने का विरोध करेंगे मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी कुलविंदरजीत सिंह दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार, 2019 से था फरार श्रद्धा मर्डर केस: कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ाई, जज से बोला आरोपी- गुस्से में किया कत्ल दिल्लीः स्ट्रीट डॉग से क्रूरता मामले में डॉन बॉस्को संस्थान के 4 आरोपी छात्र गिरफ्तार 'धार्मिक आस्था के तहत मिले जेल में खाना' : मंत्री सत्येंद्र जैन की दिल्ली कोर्ट में अर्जी MCD चुनावः पिट गए विधायक जी! टिकट आवंटन पर AAP विधायक गुलाब सिंह को दौड़ाया, मारे मुक्के ...तो मनीष सिसोदिया का दावा था फर्जी? फिजियोथेरेपिस्ट से नहीं, बल्कि रेप केस के कैदी से मसाज करवा रहे थे सत्येंद्र जैन Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसम्बर से, यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल VIDEO: यमराज को आई बहन याद, यमुना से मिलने दिल्ली पहुंचे, दुर्दशा देख केजरीवाल पर भड़के चित्रगुप्त! जानिए पूरी कहानी ... VIDEO: आम आदमी पार्टी के विधायक को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हुई बहस महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, Shraddha murder case, Shraddha walkerFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 11:26 IST